सार :
बॉलीवुड की चटपटी और खास खबरों को लेकर न्यूज़ खबरी एक बार फिर से पेश है। वैसे तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में और एंटरटेनमेंट जगत में हर दिन कोई ना कोई चटपटी खबर बनी रहती है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है और अपडेट देती रहती है। बता दें कि इन्हीं चटपटी और शानदार खबरों में पंचायत 3 का इंतज़ार खत्म हो गया है कल यह रिलीज़ हो रही है तो धड़क 2 का टीजर रिलीज हुआ और फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है। जल्द ही दर्शको के लिए कल्कि 2898AD का ट्रेलर आने वाला है, तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
- लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत 3 कल यानी 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है इसे रिलीज होने में चंद घंटे बाकी है। एक बार फिर से अभिषेक त्रिपाठी की कहानी देखने को मिलेगी, बताया जा रहा है कि इस बार अभिषेक और रिंकी की लव स्टोरी शुरू होगी और विधायक से लड़ाई खत्म हो सकती है अब यह तो वेब सीरीज देखकर ही पता चलेगा कि आखिर इस वेब सीरीज में इस बार क्या मसाला भरा है।
- धड़क 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, फिल्म मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें फिल्म की रिलीज डेट को भी रिवील कर दिया गया है। बता दें कि यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म धड़क का दूसरा पार्ट है जिसमें जानवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
- बॉलीवुड टॉप न्यूज में आगे खबर है जिससे बॉलीवुड के दीवाने बड़े ही खुश हो जाएंगे। सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म कलकी 2898 ad का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। जी हां प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हसन की फिल्म कलकी का ट्रेलर जून के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है। और फिल्म भी जून के महीने में ही रिलीज होगी।
दर्शकों का इंतजार होगा खत्म “पंचायत 3” रिलीज़ में कुछ घंटे बाकी :
ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ शानदार और धमाकेदार वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं। “पंचायत 3” से लेकर “डेढ़ बीघा जमीन” तक, ओटीटी पर इस हफ्ते धमाल होने वाला है। आज के समय में दर्शक सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी पर समय बिता रहे हैं। लोग टीवी सीरियल से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करने लगे हैं हर हफ्ते कोई ना कोई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। अब फिल्म मेकर्स ने भी ओटीटी का रुख कर लिया है। अब वही आपको इस हफ्ते जिन सीरीज का इंतजार है वह इंतजार खत्म होने वाला है पंचायत 3 कल यानी 28 में को रिलीज होने जा रही है यह सीरीज सभी के बीच काफी पॉपुलर और पसंदीदा है दर्शक इसे जितना पसंद उतना ही इंतजार इसके अगले सीजन का करते हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। पंचायत 3 में अभिषेक त्रिपाठी की कहानी आगे बढ़ती दिखाई दी जाएगी। जो एक गांव फुलेरा में पंचायत सचिव बन कर जाता है। बता दे कि इस वेब सीरीज में काफी अच्छे और अनुभवी कलाकारों ने काम किया है। जिसमें रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन राय, दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक, सुनीता रजभर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
“धड़क 2″ की रिलीज़ डेट का हुआ खुलासा :
साल 2018 में आई फिल्म धड़क जिसमें जानवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और ईशान खट्टर भी नजर आए थे। इसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक रिस्पांस मिला था लेकिन यह हिट नहीं हो सकी थी। दिलचस्प बात यह है की फिल्म धड़क से जानवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वही पिछले साल फिल्म धड़क 2 का अनाउंसमेंट हुआ था तभी से फिल्म धड़क के फैंस इसके दूसरे पार्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म धड़क 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। इसका ऑफीशियली अनाउंसमेंट कर दिया गया है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी काम करते नजर आने वाले हैं। इन दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को पिछली बार फिल्म एनिमल में शानदार किरदार निभाते हुए देखा गया था जिसके बाद से दर्शक उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म धड़क 2 का टीजर रिलीज किया है। फिल्म का टीजर रिलीज करते ही इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और तृप्ति और सिद्धांत के फ्रेंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की दो अलग-अलग जाति के लड़के और लड़की को प्यार हो जाता है लेकिन उनकी प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाती है टीज़र के बैकग्राउंड मैं लड़का कहता है जो सपना तुम देख रही हो विधि उसमें मेरे लिए कोई जगह नहीं है, इस पर लड़की रहती है तो फिर तुम ही बता दो निलेश की इस फीलिंग का क्या करूं। यह तो जाहिर सी बात है की धड़क की तरह यह फिल्म भी एक लव स्टोरी होने वाली है। बता दें कि यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
आने वाला है मोस्ट अवेटेड फिल्म “कल्कि 2898 AD” का ट्रेलर तारीख आउट :
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कलकी 2898 AD एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े कलाकार शामिल है और यह एक बड़ी बजट फिल्म है। जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में दिखाई देंगे। इसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन जैसी हस्तियां शामिल है। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है रिपोर्टर्स के अनुसार फिल्म का एक दमदार ट्रेलर तैयार हो चुका है। कहा जा रहा है कि यह ट्रेलर जून के पहले हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा, जिससे बॉलीवुड समेत फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचने वाला है। बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को बड़े स्तर पर लॉन्च करने पर भी काम चल रहा है। अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिल्म में जहां अमिताभ बच्चन द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के रूप में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं प्रभास भैरव की भूमिका निभाएंगे। जिसे कल्कि का बदला हुआ अवतार माना जाता है। यह फिल्म 27 जून को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कमल हसन की भूमिका भी हम होने वाली है। वैजयंती मूवीस द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के डायलॉग साईं माधव ने लिखे हैं। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आने वाली है। फिल्म के रिलीज को लेकर दर्शकों और फैंस में क्रेज बना हुआ है और सभी इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।