सार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है लेकिन इसमें अभी भारत ने अपनी शुरुआत नहीं की है। भारत ने केवल एक वार्म अप मैच खेला है जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। अब भारत T20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला कल यानी 5 जून को खेलने जा रहा है। भारत का यह पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा। वैसे तो हर मामले में भारत, आयरलैंड से काफी आगे है लेकिन इस बार कई नई टीमें में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। तो आईए जानते हैं मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत कल यानी 5 जून से कर रहा है। भारत और आयरलैंड के बीच मैच 5 जून को भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे रात से शुरू होगा। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। बता दें कि वार्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था। अब आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। भारत और आयरलैंड के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम यकीनन आयरलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है लेकिन आयरलैंड एक ऐसी टीम है जो गेम को पलट सकती है। बता दें कि आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करने वाले हैं तो वहीं रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान की कमान संभालेंगे। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैच का लुत्फ भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं वहीं इसकी ऑनराइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगी।
बता दे कि भारतीय टीम एक ताकतवर और अनुभवी टीम है, जो T20 में बखूबी शानदार खेलना जानती है। आयरलैंड को भारतीय टीम के सामने खेलने में संघर्ष करना पड़ सकता है। वही भारत आयरलैंड को शानदार हार देकर अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत कर सकता है और साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप का खामियाजा यहां पूरा कर सकता है। बता दे कि भारत कल 5 जून को आयरलैंड के साथ अपना पहला T20 वर्ल्ड कप मैच खेलेगा और दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के साथ खेलेगा, जिसका इंतजार भारत और पाकिस्तान की जनता हमेशा करती है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने लायक होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का “IND Vs IRE” :
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ रविवार से हो चुका है ग्रुप ए में अमेरिका ने कनाडा को हराया हालांकि इस ग्रुप का असली धमाकेदार मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम में भिड़ेगी। दोनों का सुपर आठ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले भारत अपने t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आयरलैंड के साथ पहला मैच 5 जून यानी कल खेलकर करेगी और यह तय है के भारत कल का मैच जीतेगा लेकिन आयरलैंड गेम चेंजर भी साबित हो सकती है, जिसकी उम्मीद बहुत कम है। भारत t20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है टीम में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार खिलाड़ी है टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी भी मौजूद है। वही मिडिल ऑर्डर में सैमसंग और ऋषभ पंत जिनका हाल ही में हुआ आईपीएल फॉर्म शानदार रहा है। वहीं अगर हम अन्य की बात करें रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे के रूप में क्वालिटी ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।
अब अगर हम भारत की गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी की अहम कड़ी बुमराह रहेंगे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और आईपीएल 2024 में 20-20 विकेट लिए थे। उनके अलावा भारतीय टीम की पेश गेंदबाजी भी कम नहीं है, पेस गेंदबाज सिराज और अर्शदीप पर भी निर्भर करेगी। स्पिन में टीम के पास कुलदीप यादव और चहल मौजूद है। इस तरह भारतीय टीम शानदार गेंदबाजों और बल्लेबाजों से सजी हुई है टीम में दिग्गज गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं।
न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
भारत और आयरलैंड के बीच कल यानी 5 जून को होने वाला भारत का पहला मैच न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये ग्राउंड भी एडिलेड के जैसा ही समुंद्र के नजदीक है, यह एक मॉड्यूलर स्टेडियम है जो 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एक अस्थायी स्थल के रूप में तैयार किया गया है। जिसके दौरान यह आठ ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। अगर हम इस पिच की बात करें तो यह पिच स्लो रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजी करना इस पिच पर मुश्किल हो सकता है साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने मैं संघर्ष करना पड़ता है। सतह थोड़ी चिपचिपी होगी जिसके कारण बल्लेबाजों को गेंद को टाइमिंग करने में मुश्किल आ सकती है, पिच पर गेंद रूक कर आएगी। इसके साथ ही शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ो को मदद मिलेगी और मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेग उसके बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल सकता है , पिच पर काफी टर्न मिलने की संभावना है, चूंकि यहां रेतीली आउटफील्ड है, इसलिए बल्लेबाजों को हर रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती।
“IND Vs IRE” हेड टू हेड :
भारत अपना T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलने जा रहा है। भारत का यह पहला मैच न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर हम भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत आयरलैंड से बहुत आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिनमें सभी मैच भारतीय टीम ने ही जीते हैं, आयरलैंड को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है इसीलिए जीत के मामले में भारत का पलड़ा काफ़ी भारी नजर आ रहा है। और कल यानी 5 जूनको होने वाले t20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत के पहले मैचमें भारत कई प्रतिशत 100% ही नजर आता है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/ मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट
9 जून को होगा T20 वर्ल्ड कप का बड़ा मुकाबला “IND Vs PAK” :
T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत रविवार से हो चुकी है। ग्रुप ए में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया है हालांकि इस ग्रुप का सबसे धमाकेदार और शानदार मैच 9 जून को देखने को मिलेगा। जो भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयार्क में खेला जाएगा। इस दिन भारत, पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों का सुपर 8 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है और भारत और पाकिस्तान की टीमों में t20 फॉर्मेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और बाबर आजम मौजूद है। मौजूदा वर्ल्डकप में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में से सिर्फ यह दो ही खिलाड़ी t20 में 4000 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। भारतीय टीम काफी मजबूत है। जिसमें गेंदबाजों के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाज भी मौजूद है। जो हर परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं और प्रेशर में उमदा खेलना भी जानते हैं।
जहां विराट कोहली 1141 रनों के साथ t20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं तो वहीं बाबर आजम भी t20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व मैं पाकिस्तान t20 वर्ल्ड कप में एक बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में पहुंच चुका है। जहां भारत की टीम t20 रैंकिंग में नंबर वन पर है तो वहीं पाकिस्तान की टीम t20 रैंकिंग में सातवें नंबर पर स्थित है।