सार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 5 जून से कर रहा है। भारत और आयरलैंड के बीच मैच 5 जून आज भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे रात से शुरू होगा। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। बता दें कि वार्मअप मैच में भारत ने बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया था। आज भी भारत के जीत के बहुत आसार नजर आ रहे हैं। तो आईए जानते हैं मैच प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है लेकिन इसमें अभी भारत ने अपनी शुरुआत नहीं की है। भारत ने केवल एक वार्म अप मैच खेला है जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ रविवार से हो चुका है ग्रुप ए में अमेरिका ने कनाडा को हराया हालांकि इस ग्रुप का असली धमाकेदार मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीम में भिड़ेगी। भारत अपने t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आयरलैंड के साथ पहला मैच 5 जून यानी कल खेलकर करेगी। अब आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। भारत और आयरलैंड के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम यकीनन आयरलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आ रही है लेकिन आयरलैंड एक ऐसी टीम है जो गेम को पलट सकती है। बता दे कि भारतीय टीम एक ताकतवर और अनुभवी टीम है, जो T20 में बखूबी शानदार खेलना जानती है। आयरलैंड को भारतीय टीम के सामने खेलने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

भारत t20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है टीम में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार खिलाड़ी है टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी भी मौजूद है। वही मिडिल ऑर्डर में सैमसंग और ऋषभ पंत जिनका हाल ही में हुआ आईपीएल फॉर्म शानदार रहा है। वहीं अगर हम अन्य की बात करें रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे के रूप में क्वालिटी ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। यह तय है के भारत कल का मैच जीतेगा लेकिन आयरलैंड गेम चेंजर भी साबित हो सकती है, जिसकी उम्मीद बहुत कम है। बता दें कि आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करने वाले हैं तो वहीं रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान की कमान संभालेंगे।

T20 World Cup 2024 “IND Vs IRE” India’s first Match :

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करने जा रही है। बता दे की टूर्नामेंट का यह आठवा मुकाबला है। बुधवार यानी आज 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से यह मैच शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम 2023 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी की तलाश में रहेगी। टीम इंडिया इस सबसे छोटे फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ हेड टू हेड में काफी आगे है। आयरलैंड अभी तक भारत से इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं जीत पाया है। यह मैच भारतीय टीम के लिए बैटिंग ऑर्डर लॉक करने के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसके बाद उनका अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को है। भारतीय टीम का बेटिंग ऑर्डर लगभग तय हो चुका है हालांकि टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में देखते हैं कि कौन से खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरते हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग जोड़ी के एक पोजीशन के लिए पक्के हैं वहीं ओपनिंग मेंदूसरे छोर पर उतरने के लिए तीन खिलाड़ी मौजूद है जिसमें यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम आता है। अब यह तो आज का मैच देखकर ही पता चलेगा कि कौन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेगा।

न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

आज यानी 5 जून को होने भारत और आयरलैंड के बीच मुक़ाबला भारत का पहला मैच है। जो न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये ग्राउंड भी एडिलेड के जैसा ही समुंद्र के नजदीक है, यह एक मॉड्यूलर स्टेडियम है जो 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए एक अस्थाई स्थल के रूप में तैयार किया गया है। समुद्र तट पर होने की वजह से यह नम हो सकता है यह मैदान वर्ल्ड कप के दौरान आठ ग्रुप स्टेज मैचों की मेजबानी करेगा। अगर हम यहां की पिच की बात करें तो यह पिच स्लो रहने की उम्मीद जताई गई है। बल्लेबाजी करना इस पिच पर मुश्किल हो सकता है साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बिल्कुल ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ता है। सतह थोड़ी चिपचिपी होगी जिसके कारण बल्लेबाजों को गेंद को टाइमिंग करने में मुश्किल आ सकती है, पिच पर गेंद रूक कर आएगी। इसके साथ ही शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ो को मदद मिलेगी और मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा। अब यह तो प्लेयर्स पर निर्भर करता है कि वह कैसा लेते हैं इस पिच को, बता दें कि यहां स्पिनर्स को भी मदद मिल सकता है , पिच पर काफी टर्न मिलने की संभावना है, चूंकि यहां रेतीली आउटफील्ड है, इसलिए बल्लेबाजों को हर रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती।

IND Vs IRE” हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :

आज से भारतीयटीम अपने T20 वर्ल्ड कप का अगस्त करने जा रही है। भारत अपना T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच आयरलैंड के साथ आज 5 जून को खेलने जा रहा है। भारत का यह पहला मैच न्यूयॉर्क नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, ग्राउंड सभी खिलाड़ियों के लिए नया है। अगर हम भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो भारत आयरलैंड से बहुत आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिनमें सभी मैच भारतीय टीम ने ही जीते हैं, आयरलैंड को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है इसीलिए जीत के मामले में भारत का पलड़ा काफ़ी भारी नजर आ रहा है। और कल यानी 5 जूनको होने वाले t20 वर्ल्ड कप 2024 के भारत के पहले मैच में भारत की जीत का प्रतिशत आयरलैंड से काफी ज्यादा नजर आ रहा है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :

भारत प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/ मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, बेन व्हाइट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *