सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की आज कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “चंदू चैंपियन” रिलीज हो चुकी है तो वही एक और धांसू फिल्म “स्त्री 2” की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। लेकिन दर्शकों के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ है कि पुष्पा 2 के लिए अभी उन्हें और इंतजार करना होगा। वही बॉर्डर 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। तो आइए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

  • 14 जून यानी आज शुक्रवार को कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “चंदू चैंपियन” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म से काफी अच्छे ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। अब देखना यह होगा कि पहले दिन और पहले हफ्ते में कैसा प्रदर्शन करती है, यह दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में सफल हो पाती है या नहीं।
  • सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर का दूसरा पार्ट “बॉर्डर 2” बनने का अनाउंसमेंट हो चुका है और फिल्म मेकर्स ने जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है। फिल्म के पहले पार्ट में कई बड़े-बड़े अभिनेताओं ने काम किया था इस फिल्म में भी कई स्टार्स के होने की उम्मीद जताई जा रही है और इसे पहले पार्ट से भी बेहतर बनाने की कोशिश होगी।
  • साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है। जिससे पुष्पा के फ्रेंस को काफी धक्का लगा है बता दे की फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो गई है और इसके एक बार और पोस्टपोन होने की खबरें सामने आ रही है।
  • करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “किल” का ट्रेलर हाल ही मे रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में लक्ष्य लालवानी का शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है फिल्म जल्द ही रिलीज भी होने वाली है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा 2” के लिए और करना पड़ेगा इंतजार :

अल्लू अर्जुन की साल 2024 की सबसे ज्यादा बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म “पुष्पा 2” की रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दे कि फिल्म पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म इस दिन रिलीज नहीं होगी। इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। रिपोर्टर्स के अनुसार फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी बाकी है जिसे शूट करने में एक महीना का वक्त और लग जाएगा। मेकर्स जुलाई के अंत तक इसकी शूटिंग पूरी कर लेंगे। फिर पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। निर्माताओं की तरफ से रिलीज डेट मैं हुए बदलाव को लेकर अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन ऐसा जल्द ही हो सकता है। वही फिल्म अब किस तारीख को रिलीज होगी इसका भी अपडेट सामने नहीं आया है। रिलीज डेट में हुए बदलाव से फिल्म को भारी नुकसान भी हो सकता है 15 अगस्त को नेशनल हॉलिडे रहता है इस कारण फिल्म के पहले दिन की कमाई शानदार हो सकती थी। इस दिन फिल्म पूरे भारत में शानदार कमाई कर सकती थी। वहीं सिर्फ हिंदी बेल्ट में 65 करोड़ के लगभग कमाई होने के आसार जताया जा रहे थे। इस तरह से देखा जाए तो रिलीज डेट में हुए बदलाव की वजह से फिल्म को लगभग 30 करोड़ का नुकसान हो सकता है। अगर फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होती तो चार दिन का लंबा वीकेंड मिल सकता है। बता दे की 15 अगस्त के समय कई बड़ी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।

जल्द शुरू हो सकती है “बॉर्डर 2” की शूटिंग :

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर लोगों को काफी पसंद आई थी आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के जुबान पर रहते हैं। अब इस फिल्म के निर्माता फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि फिल्म बॉर्डर के दूसरे पार्ट बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। खुद सनी ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उन्होंने लिखा कि एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से इंडिया की सबसे बड़ी वॉर बॉर्डर 2; इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म से जुड़े कोई भी विजुअल नहीं है, सिर्फ इस फिल्म में सनी देओल की आवाज सुनाई दे रहीहै इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का गाना संदेशे आते हैं चल रहा है बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉर्डर डायरेक्ट भी की थी। भूषण कुमार ,कृष्ण कुमार और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्त भी इस फिल्म के कोप्रोड्यूसर के रूप में होगी। वही इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। अनुराग इससे पहले अक्षय कुमार की केसरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं सूत्रों की माने तो इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंद्पुरी के रोल में नजर आने वाले हैं। उनके साथ-साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आईहै की फिल्म अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

कार्तिक आर्यन की “चंदू चैंपियन” हुई रिलीज़ :

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन आज रिलीज हो चुकी है लोग इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस फिल्म केलिए काफी मेहनत की है। उन्होंने पूरा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के साथ साथ अपनी एक्टिंग में भी काफी इंप्रूवमेंट करते हुए एक्शन सींस किए हैं। यह फिल्म उनके करियर की सबसे अहम फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म के प्रमोशन में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फिल्म का प्रमोशन के लिए बुर्ज खलीफा पर भी फिल्म को दिखाया गया था। इस फिल्म से कार्तिक आर्यन के साथ-साथ फिल्म के निर्माता को भी काफी उम्मीद है। बता दे कि यह पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। जिसे बखूबी बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। फिल्म की कहानी सच्ची और इंस्पायरिंग है साथही कार्तिक की मेहनत अभी साफ-साफ नजर आ रही है। उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ जस्टिस करते हुए हर एक सीन में जान डाल दी है।

फिल्म “किल” का ट्रेलर हुआ रिलीज :

करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “किल” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में लीड रोल लक्ष्य लालवानी निभा रहे हैं। ट्रेलर मैं लक्ष्य का शानदार और धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। टेलर की शुरुआत लक्ष्य का नाम के सैनिक से होती है, जो ट्रेन मैं अपनी गर्लफ्रेंड तानया मानिकतला को प्रपोज करता है हालांकि उनका यह रोमांटिक सफर कुछ ही देर में एक बुरे सपने मैं बदल जाता है क्योंकि ट्रेन में गुंडो की एक टोली आ जाती है और तानिया की किरदार को बंदी बना लेती है। इसके बाद शुरू होता है धमाकेदार एक्शन। लक्ष्य अचानक रक्षक से राक्षस बन जाते हैं। इसके बाद एक-एक कर वह गुंडो को ढूंढ ढूंढ कर मारता है कुछ ही देर में चलती ट्रेन लाशों से भर जाती है। बाकी यात्री भी यह नजारा देखकर शौक हो जाते हैं। ट्रेलर मैं लक्ष्य का शानदार एक्शन दिखाया गया है यानी फिल्म फुल टू एंटरटेनमेंट और एक्शन होने वाली है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी है वही निखिल नागेश भट्ट ने फिल्म का निर्देशन किया है बता दें की फिल्म मैं डांसर राघव जुयाल भी शामिल है। उन्होंने में विलेन का किरदार निभाया है। यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी। बता दें कि पहले लक्ष्य दोस्ताना 2 से फिल्मों में डेब्यू करने वाले थे। जिसमें जानवी कपूर और कार्तिक आर्यन भी लीड रोल में नजर आने वाले थे लेकिन एक महीने की छुट्टी केबाद शूटिंग के बाद कुछ कारणों से फिल्म को बंद कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *