सार :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज मैच ख़त्म हो गए हैं और अपनी सुपर आठ टीमें मिल चुकी है। आज से इन टीमों के मुकाबले भी शुरू हो गए हैं। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें से हर ग्रुप में टॉप की 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना गया है। बता दें कि मेजबान अमेरिकी टीम अब 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई हो गई है। आज यह दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने वाली है। तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुआ था एवम 29 जून को इसका समापन होगा। अब इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले पूरे हो चुके हैं। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। ग्रुप ए में भारत और अमेरिका सुपर 8 में पहुंचे चुके हैं तो ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सुपर आठ में पहुंच चुके है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज ग्रुप आठ स्टेज में पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका पहले ही इस ग्रुप से सुपर आठ में पहुंच चुकी थी। वही बांग्लादेश के अंतिम आठ में पहुंचने के साथ ही नीदरलैंड का सफर इस प्रतियोगिता में समाप्त हो गया है। इस बार शामिल हुई नई टीम अमेरिका ने सबको शौक करदिया है वह शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में पहुंच गई है। बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान कनाडा को मात दी थी। जहां पाकिस्तान एक मजबूत टीम होने के बावजूद वर्ल्ड कब से बाहर हो गई है।
बता दें कि मेजबान अमेरिकी टीम अब 2026 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई हो गई है। दरअसल शुक्रवार का दिन मेजबान अमेरिका के क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे बड़ा दिन रहा। अमेरिकी टीम ने अपने पहले ही T20 वर्ल्ड कप में कई बड़ी टीमों को पछाड़कर टूर्नामेंट की टॉप 8 टीम में शामिल हो गई है। अब ग्रुप ए में भारत के बाद अमेरिका ग्रुप 8 मैं शामिल हो गया है। अमेरिका ने t20 वर्ल्ड कप 2024में काफी अच्छा खेल खेला है। उन्होंने भारत के साथ हुए मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया हां लेकिन वह भारत से जीत हासिल नहीं कर सके। अब भारत और अमेरिका ग्रुप ए से सुपर 8 में पहुंच चुके हैं जहां भारत ग्रुप में टॉप पर रहा तो वहीं दूसरे स्थान पर अमेरिका रहा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 टीमों के मुकाबले आज से शुरू :
इस बार वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सुपर 8 तक संघर्ष करके आठ टीमें पहुंच पाईं। आज से T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 टीमों के मैच शुरू होने वाले है पहला मैच अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा बता दे के कि इस स्टेज में 12 मुकाबले खेले जायेंगे। इन सुपर 8 टीमों को दो समूहों में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। प्रत्येक समूह में चार टीमें शामिल हैं, जो ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ी हैं। सुपर आठ टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। अगर हम सही मायने में कहें तो अब वर्ल्ड कप के असली मैच शुरू होंगे जो कि 19 जून से शुरू होंगे और 25 जून तक चलेंगे (भारतीय समयानुसार)। इसके बाद, 27 जून को सेमीफाइनल मैच होंगे और 29 जून को फाइनल होगा। इन सभी सुपर आर्ट टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सुपर 8 चरण में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की प्रत्येक दूसरी टीम से खेलेगी, यानी प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
पहला सुपर 8 मुक़ाबला “USA Vs SA” :
T20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद आज से सुपर-8 की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। अमेरिका को लीग स्टेज पर चार मैचों में दो जीत मिली हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें कि आज का यह टी20 विश्व कप 2024 का 41वां मुकाबला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 खिलाड़ी :-
अमेरिका प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : मोनांक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, शैडली वान शल्कविक, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्त्जे, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
कल भिड़ेगा भारत और अफ़गानिस्तान :
T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली है। पिछले मैच में भारत ने मेजबान टीम अमेरिका को 7 विकेट से हराया था। और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया को सुपर-8 में तीन मैच खेलने हैं। उसका पहला मैच 20 जून को है। भारत का यह 20 जून को पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। दूसरा मुकाबला 22 जून को है। यह मैच एंटीगुआ में आयोजित होगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है। ये मैच 20 जून को वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बता दें कि सुपर 8 का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। यहां रनों की बरसात होगी, क्योंकि यूएसए की पिच से ये बिल्कुल अलग है और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है।
सुपर आठ शेड्यूल :
- A2 Vs D1; अमेरिका Vs दक्षिण अफ्रीका, 19 जून को शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
- B1 Vs C2; इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज , 20 जून को सुबह 6 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
- C1 Vs A1; अफ़गानिस्तान Vs भारत, 20 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोसा में खेला जाएगा।
- B2 Vs D2; ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, 21 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
- B1 Vs D1; इंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, 21 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
- A2 Vs C2; यूएसए Vs वेस्ट इंडीज, 22 जून सुबह 6 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
- A1 Vs D2; भारत Vs बांग्लादेश, 22 जून शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
- C1 Vs B2; अफ़गानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, 23 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।
- A2 Vs B1; अमेरिका Vs इंग्लैंड, 23 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
- C2 Vs D1; वेस्टइंडीज Vs दक्षिण अफ्रीका, 24 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
- B2 Vs A1; ऑस्ट्रेलिया Vs भारत, 24 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
- C1 Vs D2; अफ़गानिस्तान Vs बांग्लादेश, 25 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।
भारतीय टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन : भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली थी और अब इस टीम को पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। बारबादोस में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन टीम में शिराज की जगह कुलदीप की एंट्री हो सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
बेंच- यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज