सार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुआ था एवम 29 जून को इसका समापन होगा। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें से हर ग्रुप में टॉप की 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना गया है। बता दें कि आज भारत का सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होने जा रहा है। आज यह मुकाबला दोनों ही टीम के लिए जितना जरूरी है तो आईए जानते हैं पिच रिपोर्ट मैच प्रिडिक्शन प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी विस्तार में।

विस्तार :

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सभी दर्शन और क्रिकेट को चाहने वाले इस मैच का बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अफगानिस्तान एक अच्छी टीम के रूप में नजर आई है इस वर्ल्ड कप में उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत से इस वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमें सुपर-8 में आमने-सामने होंगी। बारबाडोस में खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा। तो वहीं अफगानिस्तान भी आज का मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी। रोहित शर्मा की सेना ग्रुप-स्टेज पर तीन मैच जीतकर यहां आई है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान को उनके आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सुपर-8 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिनर्स के मुफीद होती हैं। ऐसे में कुलदीप या चहल में से किसी को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं आज के मुकाबले में मौसम को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बारिश के आसार नहीं हैं। यह चीज दोनों ही टीमों के लिए अच्छी कही जा सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024; “IND Vs AFG” :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली है। पिछले मैच में भारत ने मेजबान टीम अमेरिका को 7 विकेट से हराया था। और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम इंडिया को सुपर-8 में तीन मैच खेलने हैं। उसका पहला मैच 20 जून यानी आज है। भारत का यह 20 जून को पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा। दूसरा मुकाबला 22 जून को है। यह मैच एंटीगुआ में आयोजित होगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से है। ये मैच 20 जून को वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। बता दें कि सुपर 8 का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। यहां रनों की बरसात होगी, क्योंकि यूएसए की पिच से ये बिल्कुल अलग है और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। आज का मैच दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

बारबाडोस, केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पिच रिपोर्ट :

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई थी आज इंडिया का अफगानिस्तान के साथ सुपर 8 का पहला मुकाबला है। यह मुकाबला बारबाडोस के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। अगर हम बार-बार दोस्त के ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इस पिच पर टॉस अहम भूमिका निभाता है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ स्विंग भी होती है। इसके अलावा ये पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित रही है। अगर हम इस पेज पर खेले गए मुकाबले की बात करें तो केंसिंग्टन ओवल मैदान पर अब तक कुल 47 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 17 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। यानी हम कह सकते हैं कि पहले बल्लेबाजी करना यहां फायदेमंद साबित होता है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है। बता दें कि बारबाडोस के मैदान पर आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप राउंड के दौरान खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे। बता दें कि मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना 14 फीसदी है। इसका अर्थ यह है कि बारिश इस मुकाबले में बाधा बन सकती है।

IND Vs AFG” हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी ग्रुप स्टेज के मैच हो चुके हैं 19 जून से सुपर 8 के मुकाबला भी शुरू हो गए हैं जिसमें आज 20 जून को सुपर 8 का दूसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच होने जा रहा है। अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड तो सिर मुकाबला की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने सात मैच जीते हैं। वहीं, एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने तीनों ही मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगी। इतना ही नहीं दोनों के बीच पिछले तीन मैच भारत ने ही जीते हैं।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी : भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली थी और अब इस टीम को पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। बारबादोस में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन टीम में शिराज की जगह कुलदीप की एंट्री हो सकती है।

भारत सम्भावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।बेंच- यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

सुपर 8 मैच शेड्यूल :

  1. A2 Vs D1; अमेरिका Vs दक्षिण अफ्रीका, 19 जून को शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  2. B1 Vs C2; इंग्लैंड Vs वेस्टइंडीज , 20 जून को सुबह 6 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  3. C1 Vs A1; अफ़गानिस्तान Vs भारत, 20 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोसा में खेला जाएगा।
  4. B2 Vs D2; ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, 21 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  5. B1 Vs D1; इंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीका, 21 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  6. A2 Vs C2; यूएसए Vs वेस्ट इंडीज, 22 जून सुबह 6 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
  7. A1 Vs D2; भारत Vs बांग्लादेश, 22 जून शाम 8:00 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  8. C1 Vs B2; अफ़गानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, 23 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।
  9. A2 Vs B1; अमेरिका Vs इंग्लैंड, 23 जून शाम 8:00 बजे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
  10. C2 Vs D1; वेस्टइंडीज Vs दक्षिण अफ्रीका, 24 जून सुबह 6 बजे सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेला जाएगा।
  11. B2 Vs A1; ऑस्ट्रेलिया Vs भारत, 24 जून शाम 8:00 बजे डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
  12. C1 Vs D2; अफ़गानिस्तान Vs बांग्लादेश, 25 जून सुबह 6 बजे अर्नोस वेल स्टेडियम, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *