सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आज रिलीज हो चुकाहै, तो वहीं सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग को भी शुरू कर दिया है वहीं इसी महीने रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म कलकी के ग्रैंड इवेंट मैं फिल्म के सभी बड़े कलाकारों को स्पॉट किया गया वहीं दीपिका पादुकोण भी अपनी अपने बेबी बंप को फ्लांट करती हुई नजर आईं और इन दोनों सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रही सोनाक्षी और जाहिर की शादी तो आइए जानते है इन खबरों को विस्तार में।
विस्तार :
- मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत 3’ और ‘गुल्लक 4’ के बाद, दर्शकों को वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ का भी काफी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। नेटफ्किक्स पर अब यह सीरीज देखी जा रही है। पिछले दो सीजन के मुकाबले इस सीरीज का तीसरा सीजन भी काफी दमदार है।
- 898 AD का यह प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। इस दौरान फिल्म से जुड़े सभी बड़े कलाकार नजर आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण ने खूब मस्ती- मजाक किया। कल्कि 2898 AD के ग्रैंड इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के जरिए भी खूब ध्यान खींचा। अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के बाद दीपिका पादुकोण ने मंच संभाला।
- बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान अपनी साल 2024 की मोस्ट ब्यूटीफुल फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसकी अपडेट ऑफीशियली दे दी गई है। सलमान ने इस फिल्म के लिए काफी बॉडी ट्रांसफॉरमेशन किया है। अब शूटिंग शुरू होने केबाद फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां धीरे-धीरे सामने आती रहेगी।
- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी जल्द ही जहीर इकबाल से शादी करने जा रही है। लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब इस कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। वो 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की दुल्हन बन जाएंगी। इससे 6 दिन पहले दोनों ने अपने-अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। बताया जा रहा है कि उनकी शादी से उनके घर वाले खुश नहीं है।
कोटा फैक्ट्री सीज़न 3 हुआ रिलीज :
बता दें कि ये सीज़न मोस्ट पॉपुलर सीरीज़ का लास्ट सीज़न होने जा रहा है। जीतू भैया सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देते नजर आएंगे। ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ 20 जून 2024 यानी आज से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए अवेलेबल हो चुकी है। ‘पंचायत 3’ के बाद, ‘जीतू भैया’ उर्फ जितेंद्र कुमार एक और मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में नजर आने वाले हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज के दो पार्ट बेहद पसंद किए गए थे और फैंस ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आज इसे रिलीज भी कर दिया गया है। जब से सीरीज रिलीज हुई है यह ट्रेंड होने लगी है। नेटफ्किक्स पर अब यह सीरीज देखी जा रही है। पिछले दो सीजन के मुकाबले इस सीरीज का तीसरा सीजन भी काफी दमदार है, जिसमें जीतू भइया के साथ-साथ इस बार पूजा दीदी अपनी अदाकारी से आपका दिल जीतती नजर आएंगी।
सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू :
सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू करदी है सलमान ने इसी साल ईद के मौके पर इस फिल्म का ऐलान किया था। सिकंदर का निर्देशन साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर मुरुगादास कर रहे हैं। और इस फिल्मको प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला कर रहे हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग को शुरू होने की जानकारी दी है। वही फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें सलमान खान डायरेक्टर मुरुगादास और साजिद नाडियाडवाला नजर आ रहे हैं। फिल्म के लिए सलमान खान ने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन किया है। बता दें की फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। बतायाजा रहा है कि यह फिल्म फुल टू एक्शन होने होने वाली है इस फिल्ममें सलमान खान का धांसू एक्शन देखना को मिलेगा सलमान खान केसाथ फिल्ममें रश्मिका मंडाना लीड रोल मै नजर आएगी। बता दे की सिकंदर सलमान खान और साजिद नाडीयावाला की दूसरी फिल्म है इससे पहले दोनों ने केक के में साथ काम किया था जो साल 2014 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।
Kalki 2898 AD के इवेंट में दीपिका पादुकोण बेबी बंप के साथ :
Kalki 2898 AD का ग्रैंड इवेंट शानदार तरीके से मनाया गया। सोमवार को मुंबई में कल्कि 2898 AD का यह प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। इस दौरान फिल्म से जुड़े सभी बड़े कलाकार नजर आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण ने खूब मस्ती- मजाक किया। कल्कि 2898 AD के ग्रैंड इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के जरिए भी खूब ध्यान खींचा। अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के बाद दीपिका पादुकोण ने मंच संभाला। इस दौरान उन्होंने प्रभास की टांग खिचाई भी की। बता दें कि साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म और सबसे महंगी फिल्म कल की इसी महीने रिलीज होने वाली है। इसीलिए सभी तारे और मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। अब तक की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म कल की 2898 ad मानी जा रही है जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास ने मुख्य भूमिका अदा की है वही सादी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पदुकोण और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हसन ने इस फिल्म में अहम भूमिका अदा की है। यह फिल्म 27 जून को बहुत लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। जो महाभारत के काल से साल 2898 तक का सफर तय करावेगी।
सोनाक्षी सिन्हा करने जा रही जहीर इकबाल से शादी :
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सुर्खियों में हैं, चर्चा है कि वह जहीर इकबाल से इसी महीने शादी करने वाली हैं। वो 23 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की दुल्हन बन जाएंगी। इससे 6 दिन पहले दोनों ने अपने-अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। बताया जा रहा है कि उनकी शादी से उनके घर वाले खुश नहीं है। जहीर के परिवार की बात करें तो उनके पिता इकबाल ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। वहीं एक्टर की मां होम मेकर हैं। जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनयर है। एक्टर का परिवार सलमान खान के बेहद करीब है। परिवार का सलमान खान के साथ बहुत करीबी रिश्ता है। वहीं, सलमान खान के साथ जहीर की बचपन की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। जहां तक के उनके शादी के कार्ड की फोटो तक वायरल हो गई है। कई सिलेब्रिटीज के भी इस पर बयान आए हैं। बता दें कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं कुछ दिनों पहले से इन दोनों के इश्क की खूब चर्चाएं हो रही हैं और हर जगह यह जोड़ी स्पॉट की जा रही है।