सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि रिलीज़ हो चुकी है,जो धांसू कमाई करने में लगी हुई है| राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं, आय दिन अंबानी परिवार में कोई न कोई शादी का फंक्शन हो रहा है जिसमे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हो रहे हैं| जानें किल टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

  • साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म “कल्कि…” को रिलीज हुए 11 दिन से ज्यादा हो चुके है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है| बता दें की फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 1000 रुपए का कारोबार कर लिया है| फिल्म सिनेमाघरों में डटकर बनी हुई है| फिल्म सभी को खूब पसंद आ रही है| फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
  • निखिल नागेश द्वारा निर्देशित फिल्म किल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म के निर्माता करण जोहर और गुनीत मूंगा है| जानें फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है। अब ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म के रिलीज होने की खबरे सामने आई हैं बता दे की यह फिल्म ओटीटी प्लेट्सफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जल्द ही रिलीज होने की योजना बनाई जा रही है| इस फिल्म का प्रीमियर सितंबर के मध्य में किया जाएगा|
  • अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। मेहमानों को ‘सेव द डेट’वाले इनविटेशन कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। ऐसे में अंबानी और मर्चेंट फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है। रोजाना एक-एक कर रस्में निभाई जा रही हैं। पहले अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था। अभी हाल ही में कपल की हल्दी की रस्म भी पूरी हो गई है।
  • ग्लैमर की दुनिया से किनारा कर चुकी एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में लंबे समय बाद हज यात्रा के दौरान अपने बेटे का फेस रिवील कर दिया है। उनके चाहने वाले इसका लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी में जमकर हुई मस्ती :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी और भारत के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन बड़े धूमधाम से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में अंबानी और मर्चेंट फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है। रोजाना एक-एक कर रस्में निभाई जा रही हैं। पहले अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया था। बुधवार को ‘मामेरू सेरिमनी’ का आयोजन अम्बानी के घर एंटीलिया में हुआ। इस मौके पर अंबानी परिवार के रिश्तेदार और करीबी लोग शामिल हुए। दुल्हन की तरह सजी, चमचमाती लाइट की रोशनी में नहा रहे एंटीलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोमवार को कपल ने हल्दी की रस्में निभाईं, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। समारोह में हर तरफ पीले रंग का जादू देखने को मिला। इस मौके पर रणवीर सिंह, सलमान खान, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर और कई अन्य हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से फंक्शन को और भी खास बना दिया। इस मौके पर सभी खूब मस्ती के मूड में नजर आए।

सबसे जल्दी 500cr कमाने वाली फिल्मों में “कल्की..” :

फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार प्रभास , अमिताभ बच्चन , कमल हसन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है, यह फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है| बता दें की इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म बताया जा रहा है| यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज होगी| बता दे की फिल्म को रिलीज हुए दस दिनों से ज्यादा हो चुके है और फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है, सूत्रों के अनुसार फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है| बता दे की इस फिल्म की कहानी तो शानदार है ही इसके साथ ही फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है| रिपोर्टर्स के अनुसार फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में जुलाई के अंतिम दिनों में रिलीज करने की योजना थी| लेकिन फिल्म के प्रदर्शन को देखने हुए इसकी ओटीटी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है| फिल्म में अमिताभ , दीपिका , प्रभास , कमल हसन, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, विजय देवरकोंडा जैसे कलाकार भी शामिल है| फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है फिल्म सबसे ज्यादा जल्दी 500cr कमाने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है।

सना खान ने हज पर बेटे का चेहरा दिखाया :

फिल्मों और ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी पर्सनल लाइफ का लुत्फ उठा रही फॉर्मर एक्ट्रेस सना खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति अनस सैयद के साथ अक्सर हज पर जाती रहती हैं। इस बार वह अपने एक साल के बेटे तारिक जमील के साथ हज पर गई हैं। बता दें कि ग्लैमर वर्ल्ड में अच्छा खासा नाम कमा चुकी सना खान ने शादी के बाद बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था। पिछले साल अभिनेत्री एक बेटे की मां बनीं, साल 2020 में सूरत के बिजनेसमैन अनस सैयद से निकाह किया था और उसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। पिछले साल 5 जुलाई को सना ने एक बेटे को जन्म दिया। वह प्रेग्नेंसी फेज के बाद अपनी मदरहुड जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वह अपने बेटे की भी झलकियां दिखाती हैं, लेकिन चेहरा उन्होंने छुपाये रखा था। अब एक साल बाद उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया है। इसी पवित्र धार्मिक स्थल पर सना ने अपने लाडले तारिक का चेहरा दिखाया है। उन्होंने हज यात्रा का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप तारिक की खूबसूरत पलों से भरा हुआ है। उनके चाहने वाले इसका लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।

किल” टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :

निखिल नागेश द्वारा निर्देशित फिल्म किल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें कि “किल” को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी,राघव जुयाल के अलावा तान्या मानिकताला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा में मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के जरिए लक्ष्य ने बॉलीवुड में कदम रखा है| वही इस फिल्म में विलन की भूमिका राघव जुरेल ने निभाई है| अगर हम फिल्म के पहले दिन से अभी तक की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ और तीसरे दिन 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म की चौथे दिन की कमाई में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली, जहां इसने सिर्फ 1.30 करोड़ का कलेक्शन ही किया। इस तरह किल का इंडिया में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.40 करोड़ हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *