ई-कॉमर्स कंपनिया जैसे: ऐमेज़ॉन वॉलमार्ट अपने फील्ड में तो घमासान मचा ही रहे हैं, लेकिन अब अमेरिका की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनिया हेल्थ केयर सेक्टर में भी अपना हाथ आजमाने लगी है ।वॉलमार्ट ने अमेरिका में 5 राज्यों में 32 अस्पताल खोले हैं ।
वॉलमार्ट अकेली कंपनी ई-कॉमर्स कंपनी नहीं है जो प्राइमरी हेल्थ केयर के बिजनेस में उतर रही है इसके अलावा ऐमेज़ॉन, डॉलर जनरल जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी इसी राह में चल रही है।
बता दें कि यह अस्पताल पूरी सुविधाओं से लैस है इनमें डॉक्टर के साथ , एक्सरे रूम, पथ लैब आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है। इसी के साथ ऐमेज़ॉन भी मेडिकल का अधिग्रहण किया और वार्षिक सदस्यता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है।
अमेरिका में कंपनियां वैल्यू बेस्ड केयर पर ध्यान दे रही है इनमें बीमारी के इलाज से ज्यादा लोगों को बीमार ना पढ़ने देने पर ध्यान दिया जा रहा है इसलिए कंपनियां वैल्यू बेस्ड केयर पर ध्यान दे रहे हैं।