एम्स की एक रिसर्च के अनुसार, यह पाया गया कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अगर दाएं करवट लेटते हैं तो उन्हें फायदा होता है।
यह खुलासा एम्स की ओर से एक रिसर्च में हुआ है यह रिसर्च एम्स के फिजियोलॉजी विभाग और मेडिसिन विभाग की ओर से किया गया है इस रिसर्च में हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित 60 व्यक्ति और 60 स्वस्थ व्यक्तियों को शामिल किया गया था।
इन लोगों को बारी-बारी से पहले दाएं और फिर बाय करवट लेटाया गया, इस दौरान फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. अविनाश ठाकरे की अगुवाई में रिसर्च टीम ने इसका बारीकी से परीक्षण किया। इन लोगों के 10 मिनट तक बाएं और दाएं करवट लेटने के बाद ब्लड प्रेशर में कमी देखने को मिली हालाकी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित व्यक्तियों के दाएं करवट लेटने पर ब्लड प्रेशर में कमी आई ,तो वही स्वस्थ व्यक्तियों के बाएं करवट लेटने से ब्लड प्रेशर में कमी आई।