160 से 200 किलो रुपए किलो हुआ टमाटर 50% आवक घटने से 10 दिनों में ही टमाटर के भाव 10 गुना बढ़ गए।
अब जो किसान टमाटर उगा रहे थे वही किसान खरीद कर खाने की नौबत आ गई है मध्यपदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले रायसेन के किसान अब खुद खरीद कर खा रहे हैं टमाटर, 2 महीने पहले व्यापारी एक रुपए किलो मांग रहे थे। इससे ज्यादा खर्च तोड़ाई में लगता है इसलिए किसानों ने खेतों में ही दबा दिए थे और टमाटर फेंक रहे थे उन्हें पता नहीं था की भाग इस कदर ऊंचाई को छू लेंगे।
राजधानी में टमाटर के भाव ₹150 किलो पहुंच गए हैं यही टमाटर 22 जून को ₹50 किलो बिका था लेकिन अब कम आवक के चलते चलते इसकी मांग बढ़ रही है और लगातार भाव में तेजी आ रही है शहर के थोक सब्जी विक्रेताओ ने बताया कि भोपाल में टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है रोजाना पांच छह गाड़ी आती है लेकिन वहीं से टमाटर महंगा आ रहा है पहले भोपाल में करीब 12 ट्रक टमाटर आते थे। अब थोक में ₹120 किलो पहुंच रहा है।
वही सबसे ज्यादा टमाटर का उत्पादन करने वाला रायसेन जिला भी इसी भाव में टमाटर खरीद रहा है बड़े विक्रेता अच्छी किस्म के टमाटर के भाव ₹160 प्रति किलो कर रहे हैं।