अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “ओएमजी 2” ,11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने यह फिल्म देखने के बाद रिव्यू कमेटी के पास, पास होने के लिए भेज दिया है। जिसके द्वारा फिल्म में 20 कट लगने के बाद इसे ए सर्टिफिकेट दिया गया है। बता दें कि फिल्म रिव्यू कमेटी के पास अटकी हुई थी। अब कमेटी ने इसे ए सर्टिफिकेट दे दिया है और प्रोड्यूसर और मेकर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

बता दें कि फिल्म हिंदू धर्म के ऊपर बनी गई है और इससे पहले आई फिल्म आदि पुरुष में जो बवाल हुआ था। उसको देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसिटिव मैटर समझते हुए रिव्यू कमेटी के पास भेजा और अच्छे से समीक्षा करने के बाद ही इसे पास करने की सलाह दी है। इतने दिनों से यह फिल्म सेंसर बोर्ड ने अटका रखी थी अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसमें 20 कट लगाए जा रहे हैं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्क्रीनिंग में बोर्ड के चेयर पर्सन प्रसून जोशी भी मौजूद थे।

बता दें कि रिवाइजिंग कमेटी 26 जुलाई को फिल्म को देखेगी और फिर कोई निर्णय लेगी। अभी हाल ही में फिल्म का एक सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसमें फिल्म की रिलीजिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म सेक्स एजुकेशन को लेकर किसी एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बेस्ड है, इसलिए इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया है और अभी तक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है। मेकर्स रोकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ 27 जुलाई को रिलीज करना चाह रहे हैं। लेकिन अभी तक ट्रेलर को भी ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है।

बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई ओएमजी जिसमें अक्षय कुमार ने श्री कृष्ण का रोल किया था और परेश रावल ने उनके भक्तों का रोल किया था उस फिल्म का सीक्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *