मुंबई में एक मराठी टीवी सीरियल की शूटिंग के सेट पर अचानक तेंदुए का बच्चा आ गया और लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से वायरल हो रहा है। जिसमें सेट पर तेंदुए का बच्चा घूमता नजर आ रहा है।
बता दें कि तेंदुए का बच्चा पहले भी आ चुका है, और बताया जा रहा है कि 10 दिनों में यह चौथी बार सेट पर आया है। सूत्रों से पता चला है कि साइट पर करीब 200 लोग मौजूद थे। वहां के को वर्कर्स ने बताया है कि तेंदुए के बच्चे को देखते ही अफरा तफरी मच गई है और यह तीसरी और चौथी बार साइट पर आया है। ऐसे में किसी की भी जान को खतरा हो सकता था। सरकार इसके लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। एक अधिकारी का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आर्टिस्ट बहुत ही जल्द स्ट्राइक पर बैठ जाएंगे। सरकार को तेंदुए के मूवमेंट को ट्रैक करना चाहिए और उसे रोकना चाहिए।