दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फ़िल्म “पुष्पा: द राइज” का सीक्वल “पुष्पा 2” का प्रोडक्शन अभी 60% से ज्यादा बाकी है। सूत्रों से पता चला है कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट अप्रैल 2024 तक टल सकती है।
स्टार अल्लू अर्जुन ने मेकर्स को सलाह दी है कि वह गर्मियों की छुट्टियों में फिल्म को रिलीज करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस फिल्म तक पहुंच सके और फिल्म को ज्यादा कमाने का मौका मिल सके। अल्लू अर्जुन ने रिलीज डेट के लिए सलाह दी है कि अप्रैल में 2024 को फिल्म को रिलीज करना बेहतर होगा। अब मेकर्स एक सही और सटीक तारीख की तलाश में है।
“पुष्पा: द राइज” ने वर्ल्ड वाइड 332 करोड रुपए कमाए थे। फिल्म में अल्लू अर्जुन ,रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, जगपति बाबू जैसे कलाकारो ने लीड रोल निभाया था और फिल्म दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद की थी।
अब वहीं दर्शकों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है वही अभी फिल्म का 60 परसेंट से ज्यादा प्रोडक्शन बाकी है फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं उन्हें कुछ काम से बीच में ब्रेक लेना पड़ा जिसकी वजह से फिल्म का काम रुक गया। इसीलिए अब फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल 2024 में रखी जाएगी।