मुल्तानी मिट्टी और नींबू के फेस पैक से चेहरे को चमकाने और दमकाए; दोनों में ही होते हैं औषधीय गुण , अंदर से चेहरे की त्वचा को हील करते हैं, नीचे बताए गए इस घरेलू उपाय को कर आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक और निखार वापस पा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और नींबू के अपने अलग-अलग औषधीय गुण होते हैं, यह दोनों ही स्किन के लिए काफी लाभदायक होते हैं। जहां मुल्तानी मिट्टी oil और डर्ट को निकालने का काम करती है ,वहीं नींबू त्वचा की टैनिंग और sunburn जली स्किन को दूर करने में मदद करता है ।
मुल्तानी मिट्टी ,गुलाब जल और नींबू का फेस पैक :अगर हम नींबू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो यह चेहरे को चमकाता है ,उसमें निखार लाता है, oil और गंदगी को दूर करता है ।
यह face pack चेहरे के ब्लैक हेड्स , व्हाइट हेड्स, डेड स्किन को दूर करता है यह अनइवन स्किन की दिक्कत को भी दूर करता है चेहरे पर होने वाले गड्ढों को भी भरता है और स्किन को टाइट बनाता है इस फेस पैक में नींबू के इस्तेमाल से यह टैनिंग को भी दूर करता है ।
फेस पैक लगाने का तरीका: इसके लिए आपको थोड़ी मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू को साथ में मिलाकर अपनी फेस पर अप्लाई करना है और 15 मिनट बाद पूरी तरह सूखे बिना इसे ठंडे पानी से धो लेना है और इसके बाद फेस पर गुलाब जल लगा सकते हैं ,जिससे चेहरा रुखा नहीं होगा।
इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो-तीन बार अप्लाई कर सकते हैं इससे आपको जल्दी ही रिजल्ट दिखेगा।