मुहांसे कई कारणों से हमारे चेहरे पर आ जाते हैं ,और वह छोड़ जाते हैं काले या गहरे दाग; मुहांसों के दाग चेहरे की चमक को कमजोर बना देते हैं इन दागों से निजात पाने के कारगर घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने चेहरे को सुंदर और निखरा बना सकते हैं

चेहरे के मुहासे दो-तीन दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन इनके द्वारा छोड़े गए दाग महीनों तक हमारे चेहरे पर रहते हैं जिससे चेहरे की चमक और खूबसूरती में कमी दिखने लगती है ,इन दागों को हम घर में मौजूद वस्तु की मदद से ठीक कर सकते हैं घरेलू उपचार करने से चेहरे को नुकसान या कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

1.एलोवेरा जेल : एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं यह त्वचा को चमकाने का कार्य करती है एलोवेरा एक अचूक उपाय है जिससे हम चेहरे के दागों को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं नियमित रूप से चेहरे पर एलोवेरा की मसाज करने से चेहरे में चमक आती है और एक्ने और दागों से छुटकारा मिलता है।

2.मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेस पैक: फेस फेस पैक को हफ्ते में दो-तीन बार अपने फेस पर अप्लाई करने से आप स्क्रीन टाइमिंग स्किन बर्न व्यसन टर्निंग और मुहांसों के दागों से छुटकारा पा सकते हैं इन दोनों ही वस्तुओं में आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं।

3. बेसन गुलाब जल और नींबू का फेस पैक: इन तीनों के फेस पैक को फेस पर 1 दिन छोड़कर अप्लाई करने से या दिल्ली अप्लाई करने से फेस के दाग धब्बे दूर होते हैं और स्किन की डेड स्किन भी साफ होती है चेहरा चमक उठता है और स्किन लाइटनिंग में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

4. दही और टमाटर का पेस्ट: दही और टमाटर का फेस पैक फेस पर लगाने से यह इन दोनों को मिलाकर इनकी मसाज करने से फेस की डेड स्किन और दाग धब्बे बहुत ही जल्दी साफ हो जाते हैं और स्किन लाइटनिंग में भी दही का इस्तेमाल किया जाता है।

5. संतरे के छिलके का पेस्ट: संतरे के छिलकों को सुखा कर पाउडर बना लें एक छोटा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर मौजूद की मुहांसों और दागों पर लगाएं इसे 10:15 मिनट के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें यह प्रयोग 12 हफ्तों तक करने पर आपके मुहांसों के दाग फेस से चले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *