बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले सनी देओल और अक्षय कुमार इस बार अपनी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों की फिल्में ही एक ही तारीख 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सनी देओल की फिल्म गदर 2, 22 साल बाद पर्दे पर आई। वही अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी गदर2 के साथ ही रिलीज की गई। दोनों ही स्टार्स की अपनी अपनी फैन फॉलोइंग है और यह दोनों ही फिल्में भी लोगों के दिल के बहुत करीब है।

गदर 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि यह 22 साल बाद एक नई स्टोरी के साथ आई है। वही ओएमजी 2 में भी लोगों का इंटरेस्ट देखने को मिला बताया जा रहा था। कि गदर2 की वजह से ओएमजी 2 चल नहीं पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं बिखेर पाएगी। लेकिन रिलीज के बाद अब कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।

सिनेमाघरों से फिल्म देखकर लौटे दर्शकों के रिव्यू की बात करी तो, दर्शकों ने गदर2 और ओएमजी 2 के बारे में बताया है कि गदर 2 की स्टोरी उतनी दमदार नहीं लगी लेकिन यह दर्शकों को 2 घंटे तक परदे से नजर ना हटाने के लिए मजबूर करती है डायरेक्शन अच्छा है, डायलॉग अच्छी है लेकिन स्टोरी में थोड़ी कम दमदारी है वहीं ओएमजी 2 दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है दर्शक ओएमजी 2 की बढ़ाई करते नहीं थक रहे। जैसा सोचा जा रहा था वैसा नहीं हुआ ओएमजी 2 ने भी 2 दिन में अच्छा कलेक्शन कर लिया है और यह भी सिनेमाघरों में जादू बिखेरने में कामयाब है।

वही गदर2 थोड़ी कमजोर पड़ गई लेकिन सनी देओल के एक्शन ने लोगों को बांधे रखने में मदद की है वही दोनों ही फिल्में पैसा वसूल बताई जा रही है।

ओएमजी 2 एक सामाजिक मुद्दे को लेकर समाज को जागरूक करती हुई नजर आई और हिंदू धर्म की मान्यताओं को भी दर्शाया गया है सेंसर बोर्ड के द्वारा ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद भी फिल्म ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है और लोगों को एंटरटेन किया है वही गदर2 ने भी लोगों को एंटरटेन किया और अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रहे। अब देखना यह होगा कि संडे को दोनों फिल्में कितना कलेक्शन कर पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *