आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रितिक रोशन ,दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म “फाइटर” का मोशन पोस्टर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया है। यह मोशन पोस्टर बहुत ही शानदार अंदाज में पेश किया गया है। और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही शानदार है।
सुनते ही देशभक्त की भावना जागृत हो जाती है फिल्म में रितिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण एयर फोर्स की यूनिफॉर्म में एक फाइटर के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म की मोशन पोस्टर को देखकर ही बताया जा सकता है कि यह फिल्म एक एक्शन फिल्म होने वाली है जिसमें देशभक्ति का तड़का जबरदस्त होगा।
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म से रितिक रोशन का फर्स्ट लुक आउट किया था और आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोशन पोस्टर जारी किया गया है जो बहुत ही शानदार है।
फाइटर का मोशन पोस्टर ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम को पेज पर भी पोस्ट किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैं आपसे गणतंत्र दिवस के शाम को मिलता हूं। मोशन पोस्टर में वंदे मातरम का बैकग्राउंड साउंड भी चल रहा है। फिल्म फाइटर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को रिलीज होने जा रही है।