टीवी का सबसे पॉपुलर और दर्शकों का सबसे चाहिता शो “कौन बनेगा करोड़पति” का 15 सीजन लेकर आ रहे हैं फिर से अमिताभ बच्चन। यह शो इस साल अपने 23 साल पूरे करेगा। कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड 2003 में आया था। इस शो ने कई लोगों को रातों रात करोड़पति बनाया है। यह शो अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं और फिर से इस बार वह शो होस्ट करने वाले हैं। केबीसी 15 को सोनी टीवी पर दर्शक रात 9:00 बजे से देख पाएंगे।
बता दें कि इस शो को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव एप पर भी देख सकेंगे। बता इस शो को अमिताभ बच्चन पहले सीजन से होस्ट करते आ रहे हैं लेकिन उन्होंने तीसरे सीजन में शो को छोड़ दिया था। जिसके बाद इसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
एक खास बात और कि जब यशो शुरू हुआ था तब इसकी विनर राशि ₹1करोड़ थी, लेकिन यह बढ़ते बढ़ते अब 7.5 करोड़ हो गई है। 23 साल में शो में विनर राशि में भी बढ़ोतरी हुई है और इसरो ने 15 करोड़पति दिए हैं।
केबीसी शो का पहला सीजन स्टार प्लस चैनल पर रिलीज हुआ था। फिर इसके बाद यह दूसरे चैनल सोनी पर आने लगा 2007 में अमिताभ बच्चन ने शो को होस्ट करने से मना कर दिया था उसके बाद 2007 में शाहरुख खान ने शो होस्ट किया लेकिन कई उतार-चढ़ाव के बाद भी यह शो बहुत कामयाबी से 23 साल पूरे कर रहा है।