आजकल देश में सीमा हैदर और अंजू का नाम बड़ा ही चर्चा में चल रहा है। दोनों ही सरहद पार अपने प्यार को पाने के लिए आई। एक ने भारत से पाकिस्तान दो बच्चों को छोड़कर जाने का दम भरा तो दूसरी ने पाकिस्तान से भारत आकर अपना प्यार पाया और 4 बच्चों को भारत ले आई। वहीं अब आजादी के मौके पर दोनों की देशभक्ति भी बदलती हुई नजर आई।
सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भारत आई उसने भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर झंडा फहराया और तिरंगे में बनी हुई साड़ी पहनी नजर आई । वही पाकिस्तान की आजादी के दिन 14 अगस्त को अंजू ने पाकिस्तान की देशभक्ति दिखाई और आजादी का जश्न मनाते नजर आई।
आए दिन अब इस तरह के केस सामने आ रहे हैं। शादीशुदा औरतें अपने शादीशुदा जिंदगी को छोड़ बच्चों को छोड़कर दूसरे देश जाकर बस रहे है।