अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग फिल्म “मिशन रानीगंज” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। टीज़र को अक्षय कुमार के फैंस और दर्शकों ने काफी सराहा था और प्यार दिया था। और अब मेकर्स ने “मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू” का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। जिसे देख पक्का आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है 34 साल पहले नवंबर 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हो गया था। जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह अब तक का सबसे खतरनाक कोयला हादसा है इस हादसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अकेले 65 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाला था। मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू इसी हादसे की कहानी बयां करती है।
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में परिणीती चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, राजेश शर्मा और वीरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे मौजूद है।
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू का ट्रेलर आज यानी 25 सितंबर को रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े धमाके से होती है। खदान में काम कर रहे लोगों के लिए जिंदगी मुसीबत में पड़ जाती है। तब मसीहा बनकर एंट्री मारते हैं अक्षय कुमार जो फिल्म में रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की भूमिका में देखेंगे। जब हर कोई हार मान लेता है और यह मान लेता है कि मजदूर अब जिंदा नहीं है तब अक्षय कुमार यह ठान लेते हैं कि वह रेस्क्यू करेंगे और मजदूरों को बचाएंगे। जमीन के अंदर तड़पते मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं तभी अक्षय कुमार एक रियल लाइफ हीरो बनकर उन्हें बचाने के लिए रिस्क लेते हैं और सॉलिड प्लान बनाते हैं।
अक्षय कुमार की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी। पूजा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म मिशन रानीगंज का निर्माण विशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है।
बता दे कि इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया था।