डायरेक्टर ,एक्टर फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा ,आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म “जी ले जरा” बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की अनाउंसमेंट बहुत पहले कर दी थी लेकिन तीनों एक्ट्रेस को साथ में डेट अवेलेबल नहीं होने के कारण फिल्म में देरी हो रही थी लेकिन अब फरहान अख्तर ने अपना एक नया बयान दिया है और उसमें फिल्म के बारे में बात की है।
फरहान ने हाल ही में अपनी फिल्म जी ले जरा की शूटिंग में हो रही देरी पर बात करते हुए कहा है की फिल्म कास्टिंग से कैटरीना, प्रियंका और आलिया के पीछे हटने की रिपोर्टर्स को गलत सूचना मिली है। फरहान ने कहा कि प्रियंका कैटरीना और आलिया तीनों ही इस प्रोजेक्ट का हिस्सा है और तीनों एक्ट्रेस के बिजी शेड्यूल से फिल्म की शूटिंग के लिए एक जैसा शेड्यूल फिक्स करना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। हमें डेट फाइनल करने में परेशानी हो रही है।
हॉलीवुड में राइटर और एक्टर्स की स्ट्राइक की वजह से भी प्रियंका का शेड्यूल और भी ज्यादा टाइट हो गया है। उन्होंने पहले ही कई फिल्मों में काम करने का कमिटमेंट दे रखा है। अब हम कुछ कह नहीं सकते कि क्या होने जा रहा है और क्या नहीं।
अब मैं इस बात पर विश्वास करने लगा हूं कि इस फिल्म की किस्मत कुछ और ही है और फिल्म जब फाइनल होनी होगी तब हो जाएगी। इसे जोया अख़्तर और रीमा कागनी ने मिलकर लिखा है।