शाहरुख खान की फिल्म “जवान” को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघर में वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कहीं नए रिकॉर्ड भी बना लिए हैं। इसी बीच अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से नया गाना रिलीज कर दिया है गाने के बोल है “आराररी रारो” इस गाने में दीपिका पादुकोण नजर आ रही है। जो फिल्म में शाहरुख खान की मां का किरदार निभा रही है।
शाहरुख ने भी इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है की “मां हमें चलना सिखाती है फिर एक दिन हम दौड़ने लगते हैं पर मां फिर भी वही खड़ी रहती है देखने की अगर हम कही लड़खड़ाएं तो वह फिर से आ जाएगी हमारा हाथ पकड़ने किसी ने सही ही कहा है कि मैं जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है” यह गाना याद दिलाता है कि चाहे कुछ भी हो एक मां हमेशा किसी न किसी तरह से आपका समर्थन और मार्गदर्शन करती रहती है।
सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होते ही इसे मिलियन में व्यू भी मिल चुके हैं। और लोग इस गाने को बड़ा ही पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण बेहद ही सिंपल नजर आ रही है। इस गाने का म्यूजिक अनिरुद्ध ने कंपोस्ट किया है।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज के 20 दिन बाद भी सिनेमाघर में हाउसफुल जा रही है किसी जगह तो फिल्म के टिकट भी लोगों को नहीं मिल रहे हैं लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शक इसे एक नहीं दो-दो बार भी देखने के लिए सिनेमाघर में जा रहे हैं और फिल्म दर्शकों को पूरा पैसा वसूल नजर आ रही है। इसी के साथ फिल्म एक अच्छा संदेश भी देती है।