साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म “भगवंत केसरी” को लेकर बिजी चल रहे हैं। नंदमुरी बालकृष्ण साउथ के जाने-माने एक्टर हैं लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं और उनकी एक्टिंग के कायल है। वही अब एक्टर अपनी नई फिल्म भगवंत केसरी दर्शकों के लिए लाने वाले हैं और एक बार फिर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से मनोरंजित करने वाले हैं। बालकृष्ण की इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया था। जो अर्जुन रामपाल के फैंस को और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। इसमें उनके किरदार का नाम राहुल संघवी बताया जा रहा है फिल्म में वह एनबीके से भिड़ते हुए नजर आएंगे। अब हाल ही में फिल्म से मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर काफी शानदार नजर आ रहा है और मनोरंजित कर रहा है। बालकृष्ण और अर्जुन रामपाल के फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को यह ट्रेलर बड़ा ही शानदार लगा है।
दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन पहले “हरि हर वीरा माल्लू” में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में अपनी शुरुआत करने वाले थे लेकिन दूसरी कमिटमेंट के कारण उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी अब वह उनकी और एनबीके की फिल्म भगवंत केसरी में नजर आएंगे।
इसका निर्देशन अनिल राघव पुरी ने किया है फिल्म में काजल अग्रवाल और श्री लीला भी नजर आने वाले हैं इनका निर्माण साहू गरपति और हरीश ने किया है। फिल्म में म्यूजिक एसएस थमन का है और सीनिमेट्रोग्राफी सी राम प्रसाद ने की है। बी वेंकट ने एक्शन पार्ट को कोरियोग्राफ किया है और यह फिल्म दशहरे के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।