मौसम में बदलाव शुरू हो गया है इसी के साथ तीज त्यौहार का माहौल भी आ चुका है, ऐसे में खूबसूरत दिखना सबकी चाहत होती है। अगर चेहरे को सुंदर और चमकता हुआ बनाना है तो छोटी-छोटी कोशिशें हम घर बैठ कर कर सकते हैं और चेहरे को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं जिससे कि पर्व के अवसर पर चेहरा एकदम दमकता हुआ और निखरता हुआ दिखाई दे।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए: चेहरे को चमकदार और दमकदार बनाने के लिए आपके घर बैठे ही घर में उपलब्ध चीजों को इस्तेमाल करना है आपको आधा टमाटर काट लेना है इस पर थोड़ी सी शकर लगाकर चेहरे पर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करनी है। 5 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ देना है फिर नॉर्मल पानी से इसे धो लेना है फिर कोई भी मॉइश्चराइजर क्रीम लगा ले इससे आपका चेहरा चमक उठेगा। यह आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
दही और टमाटर का करें इस्तेमाल: चेहरे पर अगर टैनिंग है और चेहरा डल हो गया है तो दही और टमाटर चेहरे के लिए बहुत ही सही उपचार होता है दही फेस की टैनिंग को तो हटता ही है साथ में चेहरा चमकदार बनाता है और कलर साफ करता है। वही टमाटर भी यही काम करता है आप इन दोनों को साथ में मिलlकर भी यूज कर सकते हैं और अलग-अलग भी।इन दोनों को साथ में मिलाकर हल्के हाथों से फेस पर मसाज करके थोड़ी देर तक चेहरे पर इसी तरह छोड़ देना है फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लेना है आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर अलग ही चमक आ गई है और ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपका फेस की टैनिंग भी चली जाएगी और चेहरा साफ दिखने लगेगा। यह आप हफ्ते में एक दो बार कर सकते हैं।
शुष्क / ड्राई स्किन के लिए नुस्खा: जिनकी त्वचा शुष्क है उनके लिए यह नुस्खा अचूक है बोल में एक बड़े चम्मच नारियल का तेल ,एक बड़ा चम्मच शक्कर और एक दो बुंदे नींबू की रस की मिलlकर इन्हें अच्छी तरह मिला लें फिर इसे उंगलियों पर लेकर चेहरे की गोलाई में 10 मिनट तक मालिश करें फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें और इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगे ऐसा आप हफ्ते में दो बार करेंगे तो आप क्या चेहरा चमक उठेगा।
सामान्य त्वचा के लिए नुस्खा: एक बर्तन में एक बड़ा चम्मच ऐलोवेरा जेल, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और तीन छोटे चम्मच शक्कर मिलाय इसे चेहरे पर हल्के हाथों से चार से 5 मिनट तक मसाज करें। कुछ देर तक इसे लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से चेहरा धोकर क्रीम लगा ले। यह आपको हफ्ते में लगभग दो बार करना है इससे आपका चेहरे पर निखार आ जाएगा और चेहरा चमक उठेगा। याद रखें कि आप जो भी शक्कर यूज कर रहे हैं वह छोटी हो, बड़े दाने वाली शक्कर से फेस पर रैशेज भी आ सकते हैं
तेलीय त्वचा के लिए नुस्खा: एक बर्तन में दो बड़े चम्मच कॉफी पाउडर और दो बड़े चम्मच दही मिला ले, इसे अच्छी तरह से चेहरे पर समान रूप से लगाए उंगलियों से इस पर धीरे-धीरे मसाज करें पानी से छींटे मारते रहे और स्क्रबिंग करते रहें दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें तुरंत हल्का सा मॉइश्चराइजर लगा ले इससे आपका चेहरे पर अलग ही निखार आ जाएगा और चेहरा दमकने लगेगा। यह नुस्खा आप हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
संवेदनशील या सेंसेटिव स्किन के लिए नुस्खा: बोल में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं इसको स्क्रब की तरह यूज करना है इस स्क्रब को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाए और उंगलियों से मसाज करें फिर लगा छोड़ दें। 10 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइजर या फ्रेश क्रीम लगा ले। हफ्ते में इस नुस्खे को आपको एक बार कम से कम इस्तेमाल करना है इससे चेहरा साफ होता है और चेहरे में चमक आ जाती है।