बॉलीवुड के शानदार अभिनेता रितिक रोशन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म “वार 2” लेकर आ रहे हैं फिल्म वार 2 को लेकर दोनों ही हीरोज बड़ी चर्चा में चल रहे हैं। यह दोनों अपने फैंस को इस शानदार एक्शन मूवी के जरिए खुश करने वाले हैं। फिल्म आने वाले साल में जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। पहली बार ऐसा होगा जब जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन बड़े पर्दे पर साथ में दिखाई देंगे। स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म बड़ी ही शानदार और एक्शन से भरपूर होने वाली है। जिसमें जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखाई देंगे।
रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म का आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब से फिल्म वार 2 का अनाउंसमेंट हुआ है तब से दर्शक फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं। यह फिल्म वॉर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है जिसमें शानदार एक्शन फिल्माया गया था। इस वार इसके दूसरे पार्ट में इसकी पहली फिल्म से ज्यादा एक्शन दिखाया जाएगा। फिल्म में बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए हैं। जो अलग-अलग देश में जाकर शूट किए गए हैं वहीं अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है जिसमें फिल्म के अन्य शेड्यूल के बारे में बताया गया है।
अबू धाबी में होगी फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग:-
फिल्म वार 2 के मार्क्स ने फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि फिल्म वार 2 की शूटिंग जल्द ही अबू धाबी में शुरू होने जा रही है। इन शेड्यूल में आगे के उन एक्शन सीन की शूटिंग करने जा रहे हैं जो मुख्य कलाकारों की अनुपस्थिति में फिल्मया जा सकते हैं। एक्शन के कुछ दृश्य फिल्माने के लिए उन्होंने कलाकारों के स्टंट डबल का प्रयोग किया है। उल्लेखनीय है कि जूनियर एनटीआर फिल्म में शानदार भूमिका में होंगे, वही ऋतिक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ एजेंट कबीर की भूमिका में दोबारा वापसी करेंगे।
बता दें कि अबू धाबी के शूटिंग शेड्यूल से पहले स्पेन में एक शूटिंग शेड्यूल कंप्लीट हो चुका है एक महीने के इस शेड्यूल में पहले नाटकीय उसके बाद एक्शन सीन शूट किए जायेंगे। एक्शन सीन को डिजाइन करने के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारतीय स्टैंड डायरेक्टर एक साथ काम करेंगे। इससे पहले पिछले महीने में अयान स्पेन में फिल्म का एक शेड्यूल शूट कर चुके हैं। और अब 10 नवंबर और दिसंबर से दूसरे शूटिंग शेड्यूल अबू धाबी में शुरू किया जाएगा। बता दें की फिल्म वार 2 में पहली बार दर्शक जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन को बड़े पर्दे पर लड़ते हुए देखेंगे। यानी इन दोनों के बीच फिल्म में काफी धांसू एक्शन होने वाला है और भिड़ंत होने वाली है।
जल्द ही जूनियर एनटीआर करेंगे वॉर टू की शूटिंग शुरू:-
बता दें कि जूनियर एनटीआर अभी अपनी फिल्म देवरा वन की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं फिल्म देवरा भी आजकल बड़ी चर्चा में बनी हुई है जिसमें उनके साथ लीड रोल में सैफ अली खान विलन का रोल करते हुए नजर आएंगे और जानवी कपूर भी लीड रोल में नजर आएगी। फिल्म देवरा के बाद ही जूनियर एनटीआर वॉर 2 की शूटिंग के लिए जाएंगे।
बता दे के फिल्म के मेकर्स ने अभी दोनों मुख्य कलाकारों रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग शुरू नहीं की है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार अगले साल फरवरी से पहले मुख्य कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू नहीं कर पाएंगे इसका कारण यह है कि जूनियर एनटीआर जो फिलहाल अपनी तेलुगू फिल्म देवरा वन की शूटिंग में व्यस्त है वही वॉर टू का पहला शेड्यूल वह इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही कर सकेंगे। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार की सीक्वल फिल्म वार टू निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी ने जूनियर एनटीआर के लिए एक भव्य एक्शन सीन की योजना बनाई है, जो फिल्म में एंट्री सीन होगा। फरवरी से जो शेड्यूल शुरू होने वाला है उसमें और जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन भी शामिल है।
जब कलाकारों पर कई फिल्मों की जिम्मेदारी एक साथ होती है तो उन्हें सोच समझकर कदम उठाना पड़ता है खासकर बड़े बजट की फिल्में जो काफी पैसा दाव पर लगाकर बनाए जाने वाली हैं। वार 2 की चर्चा काफी समय से हो रही है फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी उस पर काम शुरू कर चुके हैं वह कई सीन्स शूट भी कर चुके हैं लेकिन अभी उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ शूटिंग शुरू नहीं की है लेकिन वह 2024 में यह शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों ही एक्टर्स अभी बिजी हैं और अपनी दूसरी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार की सीक्वल फिल्म वॉर टू के निर्माता आदित्य चोपड़ा और अयान ने जूनियर एनटीआर के लिए एक भव्य सेट भी तैयार कर लिया है जिसमें उनकी एंट्री करवाई जाएगी।
फिल्म वार 2 के मेकर्स ने जिस तरह फिल्म के पोस्टर रिलीज किए हैं उससे यह लग रहा है कि इस बार बड़े पर्दे पर दो धांसू अभिनेता एक दूसरे के सामने होंगे यानी दोनों की भिड़ंत होने जा रही है दोनों लड़ते नजर आएंगे और शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। स्पाई यूनिवर्स की फिल्में वैसे भी शानदार एक्शन के लिए जान जाती हैं और वॉर टू एक्शन से भरपूर होने वाली है। इसका पहला पार्ट भी शानदार एक्शन के साथ फिल्माया गया था। जिसमें काफी सारे एक्शंस सीक्वेंस भी थे इस बार भी मेकर्स की यही योजना है। वह बॉलीवुड के इन दो शानदार कलाकारों के साथ एक शानदार फिल्म बनाने की योजना बना चुके हैं जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरू करने वाले हैं।