Akshay Kumar most awaited film “bade Miyan, chhote Miyan”: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार और शानदार अभिनेता टाइगर श्रॉफ नए साल में जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार बड़े पर्दे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मियां चोटे मियां में साथ में दिखाई देने वाले हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां चोटे मियां पिछले लंबे समय से चर्चा में चल रही है अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

पिछले काफी समय से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस फिल्म को लेकर शॉर्ट वीडियो और कॉमेडी वीडियो शेयर करते नजर आ रहे हैं। अभी तक दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में नहीं पता था लेकिन हाल ही में अक्षय कुमार ने बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर टाइगर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, इसके साथ ही अक्षय कुमार ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपनी फिल्म के बारे में खास बातें बताई थी।

फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है यह फिल्म सुल्तान और भारत के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इस फिल्म को जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है फिल्म के एक्शन को भी अब्बल दर्जे का बताया गया है यानी इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि जब फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसी धांसू जोड़ी हो और एक्शन ना हो ऐसा हो नहीं सकता। इसीलिए यह फिल्म एक्शन लवर के लिए भी जन्नत होने वाली है और साथ ही अक्षय कुमार कॉमेडी का तड़का दिए बिना इस फिल्म को पूरा नहीं कर सकते तो शानदार कॉमेडी भी नजर आने वाली है।

कॉमेडी और एक्शन का भरपूर पैकेज होने वाली है अक्षय और टाइगर की फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” :

अक्षय कुमार जिस फिल्म में होते हैं उस फिल्म में वह दर्शकों को हसाए और गुदगुदाय बिना नहीं छोड़ते इसीलिए फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में वह एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने गुदगुदाने और धांसू एक्शन दिखाने आ रहे हैं। 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की शानदार जोड़ी दिखने वाली है। बता दें कि इसी नाम से एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे। इस इन दोनों के डबल रोल थे और इन दोनों ने इस फिल्म के द्वारा दर्शकों को काफी हासाया और गुदगुदाया था।

अप्रैल 2024 में आने वाली अक्षय और टाइगर की “बड़े मियां छोटे मियां” भी कुछ इसी तरह की होने वाली है यानी यह भी दर्शकों को काफी हंसाने वाली है और साथ ही अभी फिल्मों में एक्शन का दौर चल रहा है तो यह फिल्म एक्शन से भी भरपूर होगी इसीलिए हम कह सकते हैं कि इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का डबल अटैक देखने को मिलने वाला है।

फिल्म “बड़े मियां चोटे मियां” की स्टार कास्ट:-

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर श्रॉफ तो लीड रोल में नजर आएंगे ही साथ ही उनके अपोजिट रोल में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली है। बता देंगे पहले भी दर्शक सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देख चुके हैं जिन्होंने काफी अच्छी और सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोगों ने इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद भी किया है। अब देखना यह होगा कि बड़े मियां छोटे मियां में किस तरह से यह जोड़ी दर्शकों को एक इंप्रेस करती है।

बता देंगे बड़े मियां छोटे मियां टाइटल की यह दूसरी फिल्म है लेकिन यह फिल्म एक नए अंदाज में पेश की जा रही है। और फ्रेंस के बीच इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट भी है जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है दर्शक इस फिल्म को नए रूप में देखने के लिए बेताब है। साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

1998 में आई थी पहले बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी:-

बता दें कि इसी नाम से एक एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और धांसू एक्टर गोविंदा लीड रोल में थे और दोनों ने डबल रोल निभाया था। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी और इसने दर्शकों को काफी हासाया था। लेकिन अब इसे एक नए अंदाज में पेश किया जा रहा है और फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। बता दें कि 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में रवीना टंडन भी नजर आई थी और एक सॉन्ग में माधुरी दीक्षित ने भी कैमियो किया था।

अब एक बार फिर से इसी टाइटल के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसमें अक्षय कुमार ,टाइगर श्रॉफ तो अहम भूमिकाओं में है ही वही पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाएंगे और फीमेल लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *