साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास अभी अपनी फिल्म सालार को लेकर बड़े ही चर्चा में चल रहे हैं और उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड धामल मचा रही है। फिल्म ने करोड़ों रुपए छाप लिए हैं अब बाहुबली स्टार प्रभास इस साल अपनी एक और धांसू आईकॉनिक फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका नाम “कल्कि 2898 AD” है। इस फिल्म में प्रभास एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे और इस फिल्म की कहानी भी सबसे हटके होने वाली है। जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है प्रभास के फैंस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस हटके स्वरूप में प्रभास को देखने के लिए बेसब्री से बेताब है।
बता दें की प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास तो अहम भूमिका में नजर आने ही वाले हैं साथ ही उनके बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एक अहम अवतार में नजर आएंगी। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपना 38 व जन्मदिन मनाया है और इस मौके पर फिल्म कलकी के मेकर्स ने फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है।
कल्कि 2898 AD से दीपिका का फर्स्ट लुक पोस्टर है शानदार:-
दीपिका पादुकोण ने 5 जनवरी को अपना 38व जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फिल्म कल्कि 2898 AD से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया इस पोस्टर को मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमारी सुंदरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं आपका दिन खास रहे इंतजार लंबा हो सकता है लेकिन रोशनी जरूर चमकेगी। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है और एक बड़ी बजट फिल्म है जिसे 600 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म में दीपिका ने के अलावा प्रभास और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
जैसा हमने बताया कि प्रभास का इस फिल्म में पहले कभी नहीं देखा गया अवतार सामने आएगा। वही कमल हसन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होने वाले हैं फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल की से प्रेरित बताया जा रहा है तो दीपिका योद्धा की भूमिका में दिखाई देने वाली है। यह फिल्म शानदार ग्राफिक्स और एनीमेशन साथ ही धांसू एक्शन के साथ दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म से रिलीज किया गया दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर दीपिका की फिल्म में भूमिका को कहीं हद तक दर्शा रहा। फिल्म का पोस्टर शानदार नजर आ रहा है।
कल की 2898 एड है एक बड़ी बजट फिल्म:-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक नाग अश्विन के द्वारा फिल्म कलकी 2898 का निर्देशन किया जा रहा है फिल्म की रिलीज तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है इस फिल्म के लिए प्रभास ने 100 करोड रुपए की फीस ली है तो वहीं दीपिका पादुकोण ने 20 करोड रुपए चार्ज किए हैं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार प्रभास के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। माया देख पहले फिल्म को प्रोजेक्ट के के नाम से जाना जा रहा था लेकिन फिर फिल्म का नया नाम रिवील किया गया था जिसके साथ ही दर्शकों की फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। फिलहाल अभी तक फिल्म के रिलीज होने की डेट सामने नहीं आई है।
बता दे कि यह फिल्म एक बड़ी बजट फिल्म है जिसे 600 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इतनी लंबी अमाउंट की फिल्म होने के साथ मार्क्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं और दर्शक भी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी उतरती है या नहीं और फिल्म अपनी लागत से ज्यादा की कमाई करती है या नहीं अगर दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म फाइटर में भी दिखाई देने वाली है जो की 26 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी इस फिल्म में दीपिका एयर फोर्स पायलट के रूप में नजर आने वाली है वही उनके साथ फिल्म में रितिक रोशन भी लीड रोल में नजर आएंगे।