IND Vs AFG T20 SERIES :- क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही खुश करने वाली खबर आ गई है। 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे T20 सीरीज में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेले जाने की खबर भी सामने आ चुकी है। हाल ही में 16 सदस्य की भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है जो की 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले T20 मैच में खेलेंगे। वहीं बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए रविवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की T20 में वापसी को लेकर उनके फैंस बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं और फैंस में अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली इस T20 सीरीज के लिए उत्सुकता भी साफ दिखाई दे रही है।
पूरे 14 महीने बाद हुई दिग्गज क्रिकेटर्स की वापसी:-
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली की पूरे 14 महीने बाद T20 में वापसी हुई है जिससे कि वह तो खुश है ही साथ ही उनके फैंस भी इस खबर को सुनकर काफी खुश है अब फ्रेंस अपने फेवरेट प्लेयर्स को T20 में एक बार फिर से लंबे समय बाद खेलते दिखेंगे। दोनों खिलाड़ी 14 महीने बाद T20 टीम में लौटे हैं इससे पहले दोनों आखिरी बार 2022 में t20 विश्व कप में खेले थे भारतीय टीम को इस साल आईसीसी T20 विश्व कप खेलना है चयनकर्ताओं ने संकेत दे दिए हैं कि रोहित ही विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान होंगे और टीम इंडिया को संभालेंगे।
चयनकर्ताओं ने बीते दिन 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की , जिसमें उन्होंने स्टार प्लेयर्स रोहित और कोहली को तो शामिल किया ही है। साथ ही पहले से खेल रहे कुछ सदस्यों को बाहर भी किया है शायद वह नई टीम को आजमाना चाहते हैं और इसी साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयन के लिए प्लेयर्स को कसौटी पर उतरना चाह रहे हैं। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जून में शुरू होने वाले हैं जो कि अमेरिका में और वेस्टइंडीज में होंगे। जिसके लिए टीमों ने तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।
भारत की 16 सदस्यीय T20 टीम में कौन हुआ शामिल और कौन हुआ बाहर:-
बीसीसीआई ने बीते दिन अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले T20 मैच के लिए 16 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं उनके साथ ओपनर शुभमन गिल होंगे उसके बाद यशस्वी जयसवाल ,विराट कोहली, तिलक वर्मा ,रिंकू सिंह ,जितेश शर्मा विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन ,शिवम दुबे ,वाशिंगटन सुंदर ,अक्षर पटेल ,रवि बिश्नोई ,कुलदीप यादव ,अर्शदीप सिंह ,आवेश खान और मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं।
चयनकरतायो ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए स्पिनर चहल और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम में जगह नहीं दी है। यही नहीं लोकेश राहुल को भी क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप से बाहर रखा गया है। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से आराम दिया गया है। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग की वापसी हुई है। हाल ही में संजू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि अंतिम एकादशी में उनके मुकाबले जीतेश शर्मा को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है जो की विकेटकीपर हैं।
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास सिर्फ यही तीन अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं जिसमें वह अपने प्लेयर्स को आजमा सकते हैं और एक अच्छी टीम को तैयार करने के लिए प्लेयर्स को चुनने का अच्छा मौका भी है। क्योंकि इसके बाद 1 जनवरी 2024 से T20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहे हैं जिसमें भारतीय टीम के प्लेयर्स का मजबूत होना बहुत ही मायने रखता है भारतीय टीम चाहेगी के वह 2023 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के किताब को नहीं जीत पाई लेकिन वह इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप खिताब को जरूर जीते।
केएल राहुल को क्यों नहीं मिली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले T20 मैच में जगह:-
टीम में विराट और रोहित के अलावा संजू सैमसंग के वापसी हुई है वही जब विकेट की पेड़ करने वाले बल्लेबाज केएल राहुल का नाम टीम में नजर नहीं आया तो फिर से तरह-तरह की बातें शुरू हो गई T20 टीम के लिए केएल राहुल को चुनाव नहीं गया सिलेक्शन का मीटर ने सिलेक्शन कमीशन ने केएल राहुल को ना तो ओपनर और ना ही T20 में मिडिल ऑर्डर बटर के रूप में देखा है यहां तक की विकेट कीपिंग के रूप में वह संजू सैमसंग को और जीते शर्मा को लाए हैं वहीं केएल राहुल ने वनडे और टेस्ट टीम में जगह बाकी कर ली है जबकि वे T20 टीम से बाहर है।
रिपोर्टर्स की माने तो कल राहुल को तीन मातु की T20 सीरीज के लिए इसलिए नहीं चुना गया है क्योंकि चयनकर्ताओं ने ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों स्थानों के लिए अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया है कल राहुल ने अपने अधिकांश T20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू T20 मैच सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले हैं लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के उभरने से दो ओपनिंग स्टॉल के लिए प्रतिस्पर्धा कठिन हो गई है रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद तो बैटिंग ऑर्डर में टॉप पर कोई स्पॉट खाली ही नहीं है।
Hello, dear, nice to meet you here 😘
I am Beliya from the company that runs the platform – T20win, a popular betting program that is trusted by many Indian users. I am looking for (website) to collaborate and I have found your profile. Very interested and we want to talk to you about discussing advertising cooperation by putting my banner on your website.
Your Links website: https://newzkhabri.com/?p=6421
👉 If interested, please contact my company at WhatsApp.
Wahttps: //wa.me/918274867523
He is discussing