“बिग बॉस 17” हाल ही में खत्म हुआ है और अब मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी की तैयारी शुरू कर दी है। 29 जनवरी 2024 को बिग बॉस 17 का फाइनल खत्म हुआ है जिसमें मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया है अब खबरें आ रही है कि जल्द ही मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 भी लाने वाले हैं जिसमें बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन को आने का न्योता दिया गया है।

Bigg Boss OTT 3 :

इंडिया की पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस काफिला ले 29 जनवरी को खत्म हुआ है बिग बॉस का यह सीजन 17 था जो टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा था अब बिग बॉस के मेकर्स जल्द ही बिग बॉस ओटीटी लाने वाले हैं। इसका ऐलान भी हो चुका है। जिसके लिए बिग बॉस 17 के एक कंटेस्टेंट विक्की जैन जो कि अंकिता लोखंडे के पति है उनका नाम बड़ा ही खबरों में वायरल हो रहा है कि वह बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट बनकर आने वाले हैं और उनको इसका न्यौता मिल चुका है।

बता दे की बिग बॉस ओट का यह सीजन तीसरा होगा। बिग बॉस ओटीटी के दो सीजन पहले ही आ चुके हैं बता दे की कोरोना के बाद से ओटीटी पर बिग बॉस टेलीकास्ट हुआ था। अब जब बिग बॉस सीजन 17 टेलीविजन खत्म हो गया है तो अब मेकर्स ओटीटी पर बिग बॉस लाने जा रहे हैं। जिसमें से बिग बॉस 17 के एक कंटेस्टेंट विकी जैन का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि खबरें यह वायरल हो रही है कि विक्की जैन इस बार अकेले बिग बॉस में शिरकत करेंगे इस बार उनकी धर्मपत्नी अंकिता लोखंडे बिग बॉस में नजर नहीं आएगी।

विक्की जैन पत्नी बिना करेगें Bigg Boss OTT 3 में शिरकत:

बिग बॉस 17′ मैं अंकित लोखंडे के पति के रूप में आए बिग बॉस कंटेस्टेंट विक्की जैन को अब काफी लोग जानने लगे हैं एक बिजनेसमैन होने के बावजूद भी वह इतना नाम नहीं कमा पाए थे लेकिन बिग बॉस में आने के बाद अब उन्हें काफी लोग जानने लगे हैं और उन्होंने गेम में शानदार तरीके से दिमाग लगाकर खेल जिससे कि उनकी फैन फॉलोइंग का भी काफी बढ़ गई। अब बिग बॉस 17 के बाद विक्की जैन की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है।

शो में अंकिता लोखंडे के पति के तौर पर एंट्री लेने वाले विक्की ने अपनी अलग पहचान बनाई है।शो में उनका सफर बेहद शानदार रहा। वहीं अब खबर है कि बिग बॉस 17 के बाद विक्की के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। बता दे कि विक्की जैन को बिग बॉस ओटीटी के लिए अप्रोच किया गया है उन्हें कंटेस्टेंट के रूप में इनवाइट मिला है और इस बार वह अपनी पत्नी अंकित के बिना बिग बॉस में शिरकत करने वाले हैं।

बिग बॉस 17 का सफर रहा शानदार, लगाई अपनी जान:

वहीं ‘बिग बॉस 17’ की बात करें तो विक्की जैन का एविक्शन काफी शॉकिंग था। फिनाले के बेहद करीब आने के बाद विक्की गेम से आउट हो गए थे। जिससे कि उनके फैंस को काफी धक्का लगा था। हर कोई उन्हें टॉप 5 में देख रहा था क्योंकि विक्की के गेम को काफी पसंद किया गया था। उन्हें शो का मास्टर माइंड भी कहा गया था। इसके अलावा अंकिता संग विक्की का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा। शो के पहले दिन से ही उनकी लड़ाई देखने को मिली, जो फिनाले तक चली।

पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे विक्की जैन :

जब बिग बॉस के घर में अंकित और उनके पति विक्की जैन ने एंट्री ली तब से ही उनके बीच काफी झगड़ा होते देखे गए हैं और कपल ने बहुत झगड़ों के बीच भी शानदार गेम खेला। वहीं घर में भले ही अंकिता और विक्की को लड़ते-झगड़ते देखा गया हो, लेकिन घर से बाहर आते ही ये कपल एक-दूसरे पर प्यार बरसाता दिखा। विक्की ने इंस्टाग्राम पर अंकिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जहां वह अंकिता को चीयर करते हुए दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *