Big update on bade Miyan chhote Miyan :
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म “बड़े मियां और छोटे मियां” को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तब से अक्षय और टाइगर के फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं फिलहाल फिल्म अभी शूटिंग स्टेज में चल रही थी। बड़े मियां चोटे मियां एक साइंस फिक्शन फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग भी डिफरेंट तरीके से हो रही थी।
जहां फिल्म को शूट किया गया है। वहां हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में बन चुकी हैं 2 फरवरी को बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग खत्म होने की अपडेट देते हुए अक्षय कुमार ने इसके लोकेशन की जानकारी शेयर की है। अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लगातार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है आए दिन मेकर्स और एक्टर्स फिल्म से पोस्टर्स रिलीज करते पाए गए हैं जिससे कि फिल्म के बारे में अपडेट मिलता रहा है।
बड़े मियां छोटे मियां का टीचर था शानदार ; हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था। इस टीजर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक्शन करते दिखाया गया है और जिस तरह यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है उससे साफ समझ आता है कि इस फिल्म में दर्शकों को अक्षय और टाइगर का शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसके लिए टाइगर और अक्षय के फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।
वहीं अब बड़े मियां छोटे मियां रिलीज की तैयारी कर रही है जिसके कुछ दिन पहले ट्रेलर जारी किया जाएगा इस बीच फिल्म के शूटिंग लोकेशन की अपडेट सामने आई है टाइगर और अक्षय की यह फिल्म एक बड़ी बजट फिल्म है मार्क्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए पानी की तरह पैसा भय है अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस होने के बावजूद फिल्म को विदेश के स्टूडियो में शूट किया गया है।
फिल्म से आया बड़ा अपडेट, खत्म हुई फिल्म की शूटिंग :-
बड़े मियां चोटे मियां एक साइंस फिक्शन फिल्म है ऐसे में इसकी शूटिंग भी डिफरेंट तरीके से की गई है जहां फिल्म को शूट किया गया है वहां हॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है 2 फरवरी को बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग खत्म होने की अपडेट देते हुए अक्षय कुमार ने इसकी लोकेशन की जानकारी साझा की है।
बता दें कि अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जॉर्डन में हुई है। पोस्ट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों कमरे की तरफ पीठ करके पोस दे रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा है “जॉर्डन शुक्रिया, कभी ना भूलने वाला शूटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए; जॉर्डन के लोगों ने जो प्यार और अपनापन “बड़े मियां छोटे मियां” की पूरी टीम के लिए दिखाया है मैं उसकी हमेशा सराहना करता रहूंगा”।
इस तरह अक्षय कुमार ने इस पोस्ट के जरिए जॉर्डन में शूटिंग शेड्यूल खत्म होने की जानकारी दशकों तक पहुंचा दी है साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी भी साझा की।
बता दे कि जॉर्डन ने ओलिव वुड स्टूडियो का निर्माण किया है, जो लॉरेंस ऑफ अरेबिया ,स्टार वॉर्स, मार्टियन और ड्यून जैसे कई अंतरराष्ट्रीय ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रहा है। स्टूडियो अपने उच्च तकनीकी उपकरणों के लिए जाना जाता है। इसीलिए बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के लिए मेकर्स ने जॉर्डन को चुना।