Don 3 Big Update :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर रणबीर सिंह इन दिनों ‘डॉन 3’ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फिल्म और रणवीर सिंह बड़ी चर्चाओं में चले। जब फिल्म डॉन 3 के आने की ख़बर फैली तब लोगो को फिल्म में डॉन के रोल में शाहरूख खान के होने की ही सम्भावना थी, लेकिन जल्द ही मेकर्स ने फिल्म में डॉन के रोल में शाहरूख खान के न होने की ख़बर दे दी थी।

लेकिन डॉन के चाहने वालों को यह जानने की बेताबी थी कि फिल्म में डॉन का रोल कोन निभाएगा क्योंकि शाहरूख खान की जगह कोई भी स्टार नही ले सकता। उनका अंदाज ही अलग है। लेकिन फिर मेकर्स फिल्म में डॉन का रोल रणवीर सिंह द्वारा निभाए जाने की खबर मीडिया को बताएं तब लोग इस खबर से चौंक गए और कुछ फैंस खुश हुए। कुछ फिल्मी फैंस को रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ में एंट्री खल रही थी ,तो कुछ एक्टर का नया अवतार देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

जल्द शुरु होगी “डॉन 3” की शूटिंग :

अब डॉन के चाहने वालों के लिए काफ़ी अच्छी खबर आई है, इन्हीं सब के बीच रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों से पता चला है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ “Don 3” के प्री-प्रोडक्शन का अगले महीने यानी मार्च से शुरू होने वाला है। अभी फिल्म की कास्टिंग चल रही है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

बता दें कि ‘डॉन 3’ फिलहाल कास्टिंग स्टेज पर है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन मार्च के महीने से शुरू होगा, वहीं ‘डॉन 3’ के शूटिंग शेड्यूल इस साल अगस्त महीने से शुरू होंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस बार डॉन 3 में पहली दोनों डॉन मूवीज से कुछ अलग ट्विस्ट देखने को मिलेगा। ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं कि डॉन की तीसरी किस्त ऑडियंस के लिए सरप्राइज लेकर आने वाली है। हालांकि डॉन के मेकर्स की तरफ से फिल्म के शूटिंग शेड्यूल लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

डॉन 3 में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को किया है रिप्लेस :

फरहान अख्तर ने साल 2023 में डॉन की तीसरी किस्त की अनाउंसमेंट की थी. साथ ही साथ फरहान अख्तर ने नए डॉन के चेहरे की झलक भी दिखाई थी. नए डॉन के तौर पर रणवीर सिंह को देख नेटीजन्स ने जमकर ट्रोलिंग करनी शुरू कर दी थी. लोगों का कहना था कि आखिर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की लीगेसी को रणवीर सिंह कैसे आगे ले जाएंगे

बता दें, शाहरुख खान की डॉन 18 साल पहले रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉन के पहले पार्ट ने 50 करोड़ की कमाई की थी. फिर साल 2011 में डॉन 2 आई, जिसने तकरीबन 106 करोड़ की कमाई की थी। अब डॉन फ्रेंचाइजी का यह तीसरा पार्ट है। पहले दो में डॉन का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था दूसरी दो में डॉन का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था और अब दो 3 में डॉन का किरदार रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *