साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” साल 2024 में रिलीज होने वाली है। जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से फैंस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दिसंबर 2021में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा द राइज” ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए थे और दर्शकों को बहुत ज्यादा इंप्रेस करने में सफल रही थी। यह फिल्म कोरोना कल के लॉक डाउन के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली एक ऐसी फिल्म रही जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और उसकी दूसरे पार्ट के आने का तभी से इंतजार कर रहे हैं।
रश्मिका मंदाना ने फिल्म को लेकर कही बड़ी बात :
फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी। फिल्म मेकर्स फिल्म से आए दिन कोई ना कोई अपडेट देते रहते हैं और अब पुष्पा फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना जिन्होंने फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था, उनका फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। रश्मिका मंदाना ने फिल्म “पुष्पा 2 द रूल” में अपने किरदार के बारे में बात की। फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली है। टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की शानदार अदाकारा रश्मिका मंदाना ने बताया कि वह फिल्म पुष्पा 2 में पुष्पा की पत्नी का किरदार निभानेवाली है।
रश्मिका मंदाना आगे कहती हैं कि पुष्पा की पत्नी का किरदार निभाना बहुत सारी जिम्मेदारियां लेकर आया है उन्होंने आगे कहा कि सीक्वल में बहुत ड्रामा देखने को मिलेगा एक्ट्रेस ने बताया की इस फिल्म से डायरेक्टर सुकुमार को और एक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं। रश्मिका ने कहा यह एक्टर्स पर डिपेंड करता है कि वह अपना कैरेक्टर कितने अच्छे से प्ले कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई करते हुए कहां की पुष्पा 2 में उनकी अदाकारी काफी अच्छी रहेगी।
रश्मिका ने जाहिर की अपनी खुशी :
पुष्पा 2 फिल्म साल 2021 में आई फिल्म “पुष्पा द राइज” का दूसरा पार्ट है। फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना फिल्म के बारे में बात करते हुए कहती है कि पुराने एक्टर्स के साथ दोबारा मिलना घर जैसा लगता है क्योंकि इस टीम के साथ एक पूरी फिल्म शूट की है। अब जब आप दोबारा से मिलते हैं तो बहुत खुशी होती है। मुझे फिल्म के सीक्वल के लिए अल्लू अर्जुन, सुकुमार और बाकी टीम के साथ फिर से जुड़कर काफी खुशी का अनुभव हो रहा है। फिल्म में रश्मिका, अल्लू अर्जुन और फहाद के साथ जगदीश प्रताप भंडारी, सुनील और राव रमेश भी नजर आने वाले हैं।
कब होगी फिल्म रिलीज :
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता अल्लू अर्जुन की पुष्पा द रोल यानी पुष्पा 2 का जब से अनाउंसमेंट हुआ है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज डेट को उजागर कर दिया था। फिल्म का नया पोस्टर किसी एक्टर या एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ नहीं था यह फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ा हुआ था। इसी के जरिए फिल्म की रिलीज को रिवील किया था। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। रिलीज होने की बात सुन दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन के किरदार का शुरुआती सफर दिखाया गया था। फिल्म में एक्टर लाल चंदन के तस्कर के रोल में नजर आए थे, जो धीरे- धीरे एक बड़ा स्मगलर बन जाता है। इस बीच तेजी से आगे बढ़ते पुष्पा राज के सामने कई दुश्मन आ खड़े होते हैं, जिनके साथ एक्टर पुष्पा 2 में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
पुष्पा (अल्लू अर्जुन) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स :
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार “अल्लू अर्जुन”अभी अपनी अपकमिंग मूवी “पुष्पा: द रूल” की शूटिंग में बिजी है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब मेकर्स ने उसका सीक्वल पुष्पा द रुल की शूटिंग शुरू कर दी है और अब वह कुछ दिनों में समाप्त भी हो जाएगी। इस सब के बीच अलग अल्लू अर्जुन को लेकर एक नई जानकारी सामने आई थी कि एक्टर ने चौथी बार निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ हाथ मिलाया है और दोनों ने AA22 के साथ वापसी करेंगे।