सार :

बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री सारा अली खान और बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ए वतन मेरे वतन काफी सुर्खियां बटोर रही है। अब मेकर्स ने फिल्म से इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें वह एक फ्रीडम फाइटर के रूप में नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी एक कैमियो किरदार निभाते हुए फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में लीड रोल में लीड रोल में सारा अली खान नज़र आएंगी। कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का नया पोस्टर लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

ए वतन मेरे वतन” : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की एक उभरती हुई अभिनेत्री है। जिन्होंने अपनी अदाकारी से सभी को खुश किया है। सारा अली खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म “ए वतन मेरे वतन” को लेकर काफी चर्चा में चल रही है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। सारा स्टारर फिल्म ए वतन मेरे वतन काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है, कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने कही प्यार भी दिया था। इस फिल्म में सारा का लुक भी लोगों को काफी पसंद आया था। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद जब फिल्म से सारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें वह बेहद ही मासूम और खूबसूरत लग रही थी, तब सारा के फैंस उनका यह लुक देखकर फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे है।

इस फिल्म में स्वतंत्रता के समय की कहानी को बताया गया है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें सारा अली ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि इस फिल्म में इमरान हाशमी भी एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। जिसके लिए मेकर्स ने उनका फर्स्टलुक पोस्ट फिल्म से रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि इमरान हाशमी को हाल ही में “शो टाइम” में देखा गया था।

इमरान हाशमी निभा रहे हैं अहम भूमिका :

सारा अली खान स्टारर फिल्म “ए वतन मेरे वतन” जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी, इस फिल्म की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी दिखाई देने वाले हैं, जो फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया के अवतार में नजर आने वाले हैं। अब मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस बारे में इमरान ने कहा “मैंने पहले कभी स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका नहीं निभाई है और राम मनोहर लोहिया के रूप में खुद को ढालने का मौका मिलना एक बेहद सम्मान की बात है।

आगे इमरान हाशमी कहते हैं, कि मैंने कन्नन और दारब के साथ मिलकर काम किया और उनके द्वारा की गई व्यापक रिसर्च को समझने की कोशिश की। लोहिया जी के इतिहास और यात्रा को समझा और उसमें अपना अंदाज जोड़ा, उनके अपार योगदान ने भारत के पूरे इतिहास को आकार दिया है और यह वास्तव में उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों को मुझे इस नए रूप में देखने का इंतजार कर रहा हूं। आगे वह कहते हैं कि मैं ऐसी महान कहानी का हिस्सा बना यह सौभाग्य की बात है। जिसे न केवल बताया जाना चाहिए, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ी को भी दिखाया जाना चाहिए। बता दें कि इस फिल्म में ईमरान पहली बार ऐसे लुक में नजर आने वाले हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट और कब होगी फिल्म रिलीज :

फिल्म “ए वतन मेरे वतन” जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दे की यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज नहीं की जाएगी। इस फिल्म की स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम विडियो पर की जायगी। सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सारा अली खान ने तो अहम भूमिका निभाई ही है और उनका साथ इमरान हाशमी ने दिया है। जो कि स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन फिल्म में और भी अहम किरदार नज़र आने वाले हैं। जिसमें सचिन खेड़कर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा ,आनंद तिवारी और एलेक्स ऑ नील भी प्रमुख किरदारों में नजर आने वाले हैं।

क्या है फिल्म की कहानी :

सारा अली खान की साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म “ए वतन मेरे वतन” में वह एक अहम किरदार निभा रही हैं सारा फिल्म में उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसके लिए वह पूरे देश में मशहूर भी हुई थीं। इस फिल्म में सारा उस जाबांज महिला की कहानी दिखाएंगी और अपने एक्टिंग के दायरे को बढ़ाएंगी। इस फिल्म में वह उषा मेहता के किरदार में अंग्रेजों की हालत खराब करती नजर आएंगी। सारा का किरदार बहुत ही इंप्रेस करने वाला है। उन्होने अपने किरदार के साथ कनेक्ट किया है और बखूबी निभाया है। फिल्म में उनकी अदाकारी देख साफ़ दिख रहा है कि उन्होंने काफ़ी मेहनत की है वह अपने किरदार के साथ जस्टिस करती नजर आ रही हैं।

इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही दिलचस्प था जिसे देखकर आप फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा सकते है। फिल्म के ट्रेलर में सारा को ‘स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाई’ लड़ने के लिए 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ अंडरग्राउंड स्टेशन शुरू करते और इसके जरिए अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते देखा जा सकता है। सारा की पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। फैंस के ट्रेलर के साथ ही सारा की दमदार एक्टिंग की भी तारीफ की है। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, इससे पहले नेटफ्लिक्स पर उनकी मूवी ‘मर्डर मुबारक’ दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *