बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और खिलाड़ी कुमार के नाम से माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार और उभरते हुए सितारे टाइगर श्रॉफ साल 2024 में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसकी चर्चा काफी समय पहले से हो रही है। फिल्म का जब से अनाउंसमेंट हुआ है तब से टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार साथ में ही नजर आते हैं। जब से फिल्म अनाउंस हुई है तब से यह सुर्खियां बटोर रही है। अब लोग इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का सबसे पॉपुलर सॉन्ग वल्लाह हबीबी रिलीज कर दिया है।
अक्षय और टाइगर के साथ मानुषी और अलाया ने बिखेरी अदाएं :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमारी और टाइगर बड़े पर्दे पर साथ में नजर आने वाले हैं यह खबर काफी समय से चर्चा में चल रही है कि वह अपनी फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” में साथ में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। लेकिन अभी तक लोगों को फिल्म की अदाकाराओं के बारे में साफ नहीं हुआ था। मेकर्स ने आज फिल्म से सॉन्ग ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज कर दिया है, जिसमें फिल्म की दोनों हीरोइन ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है। इस सॉन्ग में अक्षय और टाइगर श्रॉफ के साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ रोमांस करती हुई नजर आने वाली है। जब से सॉन्ग रिलीज हुआ है तबसे सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है। और काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही सॉन्ग के मिलियंस में व्यूस भी आ चुके हैं। गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के चलते यह साफ हो गया है कि दर्शकों को फिल्म भी काफी पसंद आने वाली है। अक्षय और टाइगर के फैंस वैसे भी फिल्म के रिलीज होने का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय और टाइगर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में दोनों ही स्टार्स की शानदार जोड़ी और उनका धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार एक्शन और डांस में माहिर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी कॉमेडी देखने को मिलेगी
गाने में अक्षय और टाइगर ने किया धमाकेदार डांस :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। और अभी तो उनकी अपकमिंग फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” को लेकर काफी बज बना हुआ है। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार एक्शन और डांस में दिग्गज एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी कॉमेडी देखने को मिलने वाली है साथ ही धांसू एक्शन भी देखने को मिलेगा। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है। जो बड़ा ही पॉपुलर हो रहा है। यह मोस्ट अवेटेड मूवी इस ईद पर रिलीज हो रही है। यह पहली बार होगा जब पर्दे पर अक्षय और टाइगर की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा यानी दोनों स्टार्स पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में काम कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है और यह फिल्म अगले महीने ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिल रही है। एक्शन में माहिर टाइगर और अक्षय, दोनों की इस मूवी में इंडिविजुअल परफॉर्मेंस देखने के लिए फैंस को रिलीज का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले ही फिल्म के मेकर्स द्वारा यह ख़बर दी गई थी कि जल्द ही फिल्म का सबसे शानदार सॉन्ग रिलीज होने वाला है और अब मूवी का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षय और टाइगर के साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ रोमांस करेंगे।
फिल्म की स्टार कास्ट और कब होगी फिल्म रिलीज :
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। और अभी तो उनकी अपकमिंग फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” को लेकर काफी बज बना हुआ है। अलि अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो यह फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें बॉलिवुड के कई सितारे शामिल हैं। अपनी दमदार अभिनय दक्षता से दर्शकों को खूब मनोरंजित करेगें। फिल्म में लीड रोल में बॉलिवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नज़र आयेंगे। इनके साथ फीमेल लीड रोल में मानुषी छिल्लर, अलया एफ नज़र आने वाली हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, जान्हवी कपूर, जुगल हंसराज, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है और यह फिल्म अगले महीने ईद पर 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यह एक बड़ी बजट फिल्म है जिसका बजट लगभग 350 करोड़ रुपए है। अक्षय कुमार जिस फिल्म में होते हैं उस फिल्म में वह दर्शकों को हसाए और गुदगुदाय बिना नहीं छोड़ते इसीलिए फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में वह एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने गुदगुदाने और धांसू एक्शन दिखाने आ रहे हैं। 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की शानदार जोड़ी दिखने वाली है।
1998 में आई थी पहले बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी:-
बता दें कि इसी नाम से एक्शन कॉमेडी फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे। इस इन दोनों के डबल रोल थे और इन दोनों ने इस फिल्म के द्वारा दर्शकों को काफी हासाया और गुदगुदाया था। अप्रैल 2024 में आने वाली अक्षय और टाइगर की “बड़े मियां छोटे मियां” भी कुछ इसी तरह की होने वाली है यानी यह भी दर्शकों को काफी हंसाने वाली है और साथ ही अभी फिल्मों में एक्शन का दौर चल रहा है तो यह फिल्म एक्शन से भी भरपूर होगी इसीलिए हम कह सकते हैं कि इस फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का डबल अटैक देखने को मिलने वाला है।
अब एक बार फिर से इसी टाइटल के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसमें अक्षय कुमार ,टाइगर श्रॉफ तो अहम भूमिकाओं में है ही वही पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाएंगे और फीमेल लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर नजर आने वाली है। फिल्म से मेकर्स और एक्टर्स को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है कि नहीं।