सार :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कल यानी 15 मार्च को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म “योद्धा” लेकर आ रहे हैं। दर्शक और सिद्धार्थ के फैंस एक बार फिर सिद्धार्थ को आर्मी यूनिफॉर्म में देखने के लिए बेसब्र है। सिद्धार्थ की यह फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताई जा रही है फिल्म की जबसे एन अनाउंसमेंट हुई है तभी से यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के बारे में मेकर्स समय-समय पर जानकारी देते रहे हैं। फिल्म के पोस्टर टीजर और ट्रेलर को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म के लिए लोगों के बीच मैं काफी क्रेज बना हुआ है।
बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस सिद्धार्थ को एक बार फिर से आर्मी यूनिफॉर्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है फिल्म 15 मार्च यानी कल शुक्रवार के दिन रिलीज हो जाएगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए मंगलवार 12 मार्च को टिकट काउंटर खोल दिए गए थे, वहीं अब तक फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई भी कर ली है।
एडवांस बुकिंग में “योद्धा” कर रही शानदार कमाई :
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जल्द ही 15 मार्च को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। रिलीज़ से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए मंगलवार 12 मार्च को टिकट काउंटर खोल दिए गए थे ,वहीं अब तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई भी कर ली है। एडवांस बुकिंग के लिए मेकर्स ने फिल्म को चार दिन दिए हैं।शेरशाह और मिशन मजनू के बाद “योद्धा” में एक बार फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा देश की सेवा करते हुए और एक्शन करते हुए नजर आएंगे, फिल्म मे दर्शक सिद्धार्थ को एक बार फिर आर्मी यूनिफॉर्म में देख पाएंगे। सिद्धार्थ इन दिनों जोर- शोर से योद्धा का प्रमोशन कर रहे हैं।
सिद्धार्थ की मोस्ट अवेटेड फिल्म योद्धा एक लम्बे इंतजार के बाद थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। अब तक फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया जा चुका है। ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस का इंतजार आखिरकार कल खत्म होने वाला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 12 मार्च से शुरू हो गई थी जिसने अच्छी खासी कमाई भी कर ली है। भारत में योद्धा के लिए लगभग 204 स्क्रीन्स रखे गए है। सूत्रों के अनुसार, योद्धा ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 7098 टिकट बेच ली है। इसके साथ ही फिल्म ने लगभग 14.10 लाख की ग्रॉस कमाई कर ली है। इनमें हिंदी के साथ बाकी सभी भाषाएं शामिल हैं।
कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुआ था फिल्म का देशभक्ति गीत :
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा एक देशभक्त फिल्म है देशभक्ति फिल्मों में रिवाज रहा है कि इनकी देशभक्ति गाने बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होते हैं। फिल्म का देशभक्ति गाना ‘तिरंगा’ 11 मार्च को रिलीज हुआ था जिसे बहुत प्यार मिला था। ये गाना राष्ट्र के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। फैंस को ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा था। गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और इसे कंपोज तनिष्क बागची ने किया है। वहीं, मनोज मुंतशिर शुक्ला ने इसके लिरिक्स लिखे हैं। गाना बहुत ही शानदार है हो सकता है कि यह सॉन्ग 15 अगस्त और 26 जनवरी पर बजने वाला सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग हो जाए। ‘योद्धा’ को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। बीते दिनों इस फिल्म की झलक ट्रेलर में देखने को मिली थी। जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि रिलीज से पहले ही ‘योद्धा’ दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ रही है।
कब होगी फिल्म रिलीज :
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का इंतजार दर्शक काफी लंबे समय से कर रहे हैं। अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ गई है। फिल्म की रिलीज डेट मे काफी बदलाव हुए हैं , उसके करने के बाद अब इसे 15 मार्च, 2024 को रिलीज किया जा रहा है। वहीं, फिल्म पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे बदलना पड़ा और अब यह फाइनली रिलीज हो रही है। बता दें कि योद्धा का डायरेक्शन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। वहीं, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म में प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई गई है।
क्या है योद्धा फिल्म की कहानी :
फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फिल्म की कहानी का काफी ज्यादा अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म के इस ट्रेलर में दिखाया गया था कि इस तरह से अपने पिता की तरह सिद्धार्थ मल्होत्रा भारतीय सेना में शामिल हो जाते हैं और वह देश की सेवा करते हैं। इस दौरान वह कई खतरनाक मिशन को भी अंजाम देते हैं। लेकिन फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा को आर्मी से निकाल दिया जाता है। इसके बाद इस सस्पेंस को ट्रेलर में बरकरार रखा गया है। योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फीमेल लीड रोल में दिशा पाटनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पत्नी भी फिल्म में एक्शन कर दी नजर आने वाली है एक्शन लवर के लिए यह फिल्म जन्नत होने वाली है।
फिल्म की कहानी प्लेन हाईजैक के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है। टीज़र और ट्रेलर के अनुसार फिल्म में संसद भवन को भी शामिल किया गया है। यानी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा आतंकवादियों के छक्के छुड़ाते नजर आने वाले हैं। फिल्म के हीरो सिर्फ यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा पर देश और देशवासियों को बचाने की जिम्मेदारी है वह फिल्म में आतंकवादियों से लड़ते नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक बार फिर वह देश के लिए लड़ाई करेंगे और दुश्मनों को मार गिराने के लिए तैयार है। सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के उन स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं जो स्पाई एजेंट फिल्म कर रहे हैं। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” फिल्म से डेब्यू किया था और एक मेलोडी बॉय की भूमिका निभाई थी लेकिन अब वह एक एक्शन हीरो की भूमिका में नज़र आते हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है। इससे पहले एक्टर ने मिशन मजनू में स्पाई एजेंट की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे, जो थिएटर की बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और दर्शकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था। लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस तरह के रोल में काफी पसंद करते हैं। वह देशभक्ति की कई फिल्में कर चुके हैं और जिन्हें काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है और लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। मोस्ट अवेटेड फिल्म योद्धा से भी कुछ इसी तरह की उम्मीदें हैं।